up bhulekh

upbhulekh.gov.in UP Bhulekh 2022: यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल भू नक्शा रिकॉर्ड ऑनलाइन

UP Bhulekh 2022 upbhulekh.gov.in, Uttar Pradesh Bhulekh Khasra Khatoni Nakal, Bhulekh UP Bhu Naksha Map Online Land Records Details are available here. The Uttar Pradesh Government has launched this bhulekh up gov portal to help local citizens. Everyone can able to view their land records, map, jamabandi and khasra records online. Earlier checking land documents involved a lot of struggle and hassle, but now it is much easier and convenient.

The UP Bhulekh Khasra Khatoni Land Verification Online at upbhulekh.g, Bhu Naksha Uttar Pradesh Download process is going to publish here. Earlier all records of land were maintained manually in papers, but with this, the Government digitized all the records. It is an organized website that allows citizens to check their land details sitting at home.

यूपी भुलेख 2022

भूलेख का अर्थ जमीन से सम्बंधित जानकारी से होता है. अब उत्तर प्रदेश के नागरिक जो अपनी भूमि से जुडी जानकारी जैसे खसरा खतौनी, जमाबंदी नक़ल, भू-नक्शा, भूमि अभिलेख आदि देखना चाहते है, वह ऑनलाइन पोर्टल यूपी भूलेख @upbhulekh.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं. यूपी सरकार ने राज्य के सभी जिलों के भूमि के रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यूपी भूलेख पोर्टल लांच किया है.

इससे नागरिक घर बैठे ही अपनी भूमि से जुडी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे इसके लिए उन्हें किसी सरकारी कार्यालयों का दौरा करना की आवश्यकता नहीं है. इस लेख में हम आपको UP Bhulekh Khasra Khatoni, जमाबंदी नक़ल, भू नक्शा, खेत के कागजात आदि विवरण ऑनलाइन प्राप्त करने हेतु अवगत कराने जा रहें है.

UP Bhulekh Khasra Khatoni 2022 – upbhulekh.gov.in

The main aim of this website is to allow people to access information while sitting at home. It is a  step taken by Government to help citizens find out information about their lands. The details include the owner’s name, land size, owners, and much other relevant information. The portal provides the authority to all the citizens to access the records. The website offers several services to its users.

भूलेख वेब पोर्टल का निर्माण उत्तर प्रदेश के भूमि रिकार्ड को कंप्यूटरीकृत करने के लिए इस प्रकार किया गया है कि भू-अभिलेखों के प्रतिदिन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया जा सके| उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल के माध्यम से आप राज्य की सभी तहसीलों की भू-अभिलेख डाटा, भू-अभिलेख के मालिक की जानकारी, भू-अभिलेख की जानकारी इत्यादि देख सकते है. वेब आधारित भूमि दस्तावेज़ प्रणाली 2 मई 2016 से प्रारंभ हुई थी |

UP Bhulekh पोर्टल शुरू होने से पहले राज्य के नागरिकों को अपनी भूमि से सम्बंधित विवरण प्राप्त करने के पटवारखाने के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन राज्य के लोग भूमि का सारा रिकॉर्ड कम्प्यूटरीकृत होने से घर बैठे इंटरनेट के माध्यम Uttar Pradesh Bhulekh Portal के माध्यम से देख सकेंगे.

up bhulekh

यूपी भूलेख पोर्टल का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूलेख यू पी पोर्टल लांच करने का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश राज्य की सभी जिलों की तहसीलों की भूमि सम्बंधित जानकारी को ऑनलाइन उपलब्ध एवं भूमि रिकॉर्ड को कम्प्यूटरीकृत करने के लिए किया गया है. यू पी भूलेख पोर्टल के माध्यम भू अभिलेखों के प्रतिदिन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा. UP Bhulekh Portal की मदद से दर्ज भूमि अभिलेखों के माध्यम से भूमि से जुड़े विवाद आसानी से सुलझाए जा सकेंगे एवं इससे प्रणाली में पारदर्शिता आएगी एवं भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी एवं भूमि अभिलेखों के भौतिक रिकॉर्ड रखने से छुटकारा मिलेगा.

About UP Bhulekh Portal

पोर्टल का नाम UP Bhulekh Land Records, Khasra Khatauni
राज्य उत्तर प्रदेश
सम्बंधित विभाग राजस्व विभाग
उद्देश्य भूमि से सम्बंधित रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध कराना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
भू-अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण 2 मई 2016
ऑफिसियल वेबसाइट http://upbhulekh.gov.in/

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल के लाभ

  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग ऑनलाइन घर बैठे अपनी भूमि से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
  • उप्र भूलेख पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग जमाबंदी नक़ल, खसरा खतौनी, भू-नक्शा आदि की प्रति प्राप्त कर सकेंगे.
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य की सभी तहसीलों की भूमि अभिलेखों का रिकॉर्ड कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा, जिससे भू-अभिलेखों के प्रतिदिन की गतिविधियों को सुव्यवस्थित किया जा सके.
  • राज्य के लोगों को उतर प्रदेश भूलेख की जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों अथवा पटवारखाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
  • इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी एवं सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

यूपी भूलेख खसरा खतौनी जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन प्रक्रिया – UP Bhulekh 2022

राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो अपनी भूमि से जुडी जानकारी जैसे जमाबंदी नक़ल, खसरा खतौनी आदि देखना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को यूपी भूलेख (UP Bhulekh) की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना होगा.
up bhulkeh khasra khatauni
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
up bhulekh
  • इस पेज में आपको कैप्चा कोड डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद फिर से अगला पेज खुल जाएगा.
uttar pradesh bhulekh khasra khatauni
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना है.
  • आवश्यक सूचनाओं का चयन करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आप निम्नलिखित किसी भी विकल्प के माध्यम से यूपी भूलेख जमाबंदी नक़ल खसरा खतौनी देख सकते हो.
    • खसरा/गाटा संख्या द्वारा
    • खाता संख्या द्वारा
    • खातेदार के नाम द्वारा
    • नामांतरण दिनांक से
  • अपनी आवश्यकतानुसार उचित विकल्प का चयन करने के बाद चयन किये गए विकल्प से संबंधित विवरण दर्ज करके “खोज” बटन पर क्लिक करें.
  • अब भूलेख से संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

UP Bhulekh Naksha/ Map Checking Process

This word refers to the complete map of Uttar Pradesh which the citizens can avail while checking the land location or things like that. The entire map of your plot will be visible to you wherever you want to see it. You can take the map from the website and get a hard copy of it if you require. The Chief Minister has initiated this online map checking through the website to reduce the trouble of the citizens.

यूपी भू नक्शा डाउनलोड

Download UP Bhu Naksha Online & View by following the below steps. The process is very simple to check bhulekh up map from here.

  • सर्वप्रथम आपको भू नक्शा उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
up bhu naksha
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको राज्य, जिला, तहसील, गाँव का चयन करना होगा.
  • उसके बाद नक़्शे में आपको खेत/प्लाट के खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा.
  • जैसे ही खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे, भू-नक्शा आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.
  • आप इस नक्शे को डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।

राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जानने की प्रक्रियाBhulekh UP Khatoni Kaise Dekhe

Get the village wise Uttar Pradesh bhulekh khatoni details from here. Below are the important steps given, so do follow & get the information.

  • सर्वप्रथम आपको भूलेख यू पी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने” विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
UP Rajasv Gram Khatauni Code
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के अगला पेज खुलेगा, जिसमे आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
  • सम्बंधित विकल्पों का चयन करने के बाद आपके सामने राजस्व ग्राम खतौनी का कोड होगा।

भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम यू पी भूलेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जाने” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
up bhulekh bhukhand gaate ka code
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
  • जैसे ही आप चयन करेंगे सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम UP Bhulekh के ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करें.
  • पोर्टल खुलने के बाद होम पेज पर आपको “भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
UP Bhulekh
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
  • उसके बाद आप भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जान पाएंगे.

भूखंड/गाटे के विक्रय की स्थिति जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम Bhulekh UP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “भूखंड/गाटे के विक्रय की स्थिति जाने” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
UP Bhulekh
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
  • सम्बंधित विकल्पों का चयन करने के बाद भूखंड/गाटे के विक्रय की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

खतौनी अंश निर्धारण की नकल देखें

आप आप उप भू लेख खतोनी नक़ल ऑनलाइन देखना चाहते है तो नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करें.

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व परिषद् – उत्तर प्रदेश, भूलेख खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “खतौनी अंश निर्धारण की नकल देखें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
bhulekh up
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं गाँव का चयन करना है.
  • उसके बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको अपना खसरा/गाटा संख्या दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति देखने की प्रक्रिया

Get the full information of Revenue Village Public Property Viewing Process below.

  • सर्वप्रथम आपको राजस्व परिषद् – उत्तर प्रदेश, भूलेख खतौनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं गाँव का चयन करना है.
bhulekh up
  • उसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपने खसरा/गाटा संख्या दर्ज करनी होगी।
  • इसके बाद आपको खोजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आप की कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर देखने की प्रक्रिया

Here you can check Revenue Village Public Property Register onilne by following the below steps.

  • सर्वप्रथम आपको Revenue Department Uttar Pradesh Bhulekh Khatauni की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा, जिसमे आपको उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की सूची दिखाई देगी।
rajasv gram sarvjanik sampatti register
  • आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको आपके जिले के सामने दिए गए Khatauni Village के अंतर्गत संख्या पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद गाँव की सूची खुल जायेगी.
  • आपको अपने गाँव के नाम पर क्लिक करना है.
  • अब संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

यूपी जिलों की सूची

आगराझांसी
अलीगढ़कन्नौज
अंबेडकर नगरकानपुर देहात
अमेठीकानपुर नगर
अमरोहाकासगंज
औरैयाकौशांबी
अयोध्याखेरी
आजमगढ़कुशीनगर
बागपतललितपुर
बहराइचलखनऊ
बलियामहोबा
बलरामपुरमहाराजगंज
बांदामणिपुर
बाराबंकीमथुरा
बरेलीमऊ
बस्तीमेरठ
बिजनौरमिर्जापुर
बदायूंमुरादाबाद
बुलंदशहरमुजफ्फरनगर
चंदौलीपीलीभीत
चित्रकूटप्रतापगढ़
देवरियाप्रयागराज
एटारायबरेली
इटावारामपुर
फर्रुखाबादसहारनपुर
फतेहपुरसंभल
फिरोजाबादसंत कबीर नगर
गौतम बुद्ध नगरसंत रविदास नगर
गाजियाबादशाहजहांपुर
गाजीपुरशामली
गोंडाश्रावस्ती
गोरखपुरसिद्धार्थनगर
हमीरपुरसीतापुर
हापुरसोनभद्रआ
हरदोईसुल्तानपुर
हाथरसउन्नाव
जलाऊंवाराणसी
जौनपुर 

उत्तर प्रदेश भुलेख – भूमि प्रकार सूची (Land Types)

क्रम स.भूमि प्रकारभूमि प्रकार का विवरणभूमि प्रकार का कोड(गाटा यूनिक कोड का 15-16 अंक)
11ऐसी भूमि, जिसमें सरकार अथवा गाँवसभा या अन्य स्थानीय अधिकारिकी जिसे1950 ई. के उ. प्र. ज. वि.एवं भू. व्य. अधि.की धारा 117 – क के अधीन भूमि का प्रबन्ध सौंपा गया हो , खेती करता हो ।11
21-कभूमि जो संक्रमणीय भूमिधरों केअधिकार में हो।12
31क(क)रिक्त13
41-खऐसी भूमि जो गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट केअन्तर्गत व्यक्तियों के पास हो ।14
52भूमि जो असंक्रमणीय भूमिधरो केअधिकार में हो।21
63भूमि जो असामियों के अध्यासन या अधिकारमें हो।31
74भूमि जो उस दशा में बिना आगम केअध्यासीनों के अधिकार में हो जब खसरेके स्तम्भ 4 में पहले से ही किसी व्यक्तिका नाम अभिलिखित न हो।41
84-कउ.प्र. अधिकतम जोत सीमा आरोपण.अधि.अन्तर्गत अर्जित की गई अतिरिक्त भूमि -(क)जो उ.प्र.जोत सी.आ.अ.के उपबन्धो केअधीन किसी अन्तरिम अवधि के लिये किसी पट्टेदार द्वारा रखी गयी हो ।42
94-क(ख)अन्य भूमि ।43
105-1कृषि योग्य भूमि – नई परती (परतीजदीद)51
115-2कृषि योग्य भूमि – पुरानी परती (परतीकदीम)52
125-3-ककृषि योग्य बंजर – इमारती लकड़ी केवन।53
135-3-खकृषि योग्य बंजर – ऐसे वन जिसमें अन्यप्रकर के वृक्ष,झाडि़यों के झुन्ड,झाडि़याँ इत्यादि हों।54
145-3-गकृषि योग्य बंजर – स्थाई पशुचर भूमि तथा अन्य चराई की भूमियाँ ।55
155-3-घकृषि योग्य बंजर – छप्पर छाने की घास तथा बाँस की कोठियाँ ।56
165-3-ङअन्य कृषि योग्य बंजर भूमि।57
175-क (क)वन भूमि जिस पर अनु.जन. व अन्य परम्परागत वन निवासी (वनाधिकारों की मान्यत्ाा) अधि. – 2006 के अन्तर्गत वनाधिकार दिये गये हों – कृषि हेतु58
185-क (ख)वन भूमि जिस पर अनु.जन. व अन्य परम्परागत वन निवासी (वनाधिकारों की मान्यत्ाा) अधि. – 2006 के अन्तर्गत वनाधिकार दिये गये हों – आबादी हेतु59
195-क (ग)वन भूमि जिस पर अनु.जन. व अन्य परम्परागत वन निवासी (वनाधिकारों की मान्यत्ाा) अधि. – 2006 के अन्तर्गत वनाधिकार दिये गये हों – सामुदायिक वनाधिकार हेतु60
206-1अकृषिक भूमि – जलमग्न भूमि ।61
216-2अकृषिक भूमि – स्थल, सड़कें, रेलवे,भवन और ऐसी दूसरी भूमियां जोअकृषित उपयोगों के काम में लायी जाती हो।62
226-3कब्रिस्तान और श्मशान (मरघट) , ऐसेकब्रस्तानों और श्मशानों को छोड़ करजो खातेदारों की भूमि या आबादी क्षेत्र में स्थित हो।63
236-4जो अन्य कारणों से अकृषित हो ।64
247भूमि जो असामियों के अघ्यासन या अधिकारमें हो।71
259भूमि के ऐसे अध्यासीन जिन्होने खसरे के स्तम्भ 4 में उल्लिखित व्यकि्त की सम्मतिके बिना भूमि पर अधिकार कर लिया हो।91

Contact Information

Here are the Full Address of Bhulekh UP including email & phone number is shared below.

  • Address: Computer Cell Board Of Revenue Lucknow, Uttar Pradesh
  • Email Id: bhulekh-up@gov.in, borlko@nic.in.
  • Phone Number: 0522-2217145

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

ऑफिसियल वेबसाइटbhulekh up gov in
तहसील की सूचीupbhulekh.gov.in/public/tehsil_list_new.jsp
परगना की सूचीhttp://upbhulekh.gov.in/public/pargana_list_new.jsp
राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टरupbhulekh.gov.in/public/district_list_new_village_status.jsp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *