mp e district portal

MP E District Portal Registration 2022 | मध्य प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल

MP E District Portal: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विभागों की सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल के माध्यम से मध्य प्रदेश वासी आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र आदि जरुरी दस्तावेज ऑनलाइन बनवा सकते है. इस लेख में हम आपको E District Portal MP के बारे में जानकारी प्रदान कर रहें हैं. इस लेख के माध्यम से आप पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी विभागों की सेवाओं के बारे में जानेंगे एवं इसके अलावा प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी भी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से मिल जायेगी इसलिए हमारे साथ इस लेख पर अंत तक बने रहें।

MP E District Portal

MP E District एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक बर्थ सर्टिफिकेट, मैरिज सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट आदि बनवाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. इससे सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी एवं भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी.

mp e district portal

MP e-District CSC का मुख्य उद्देश्य

MP e-District CSC Portal को लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना है क्योंकि व्यस्तता के चलते कई लोगों के पास इतना समय नहीं होता है वह सरकारी कार्यालयों में जाकर आवश्यक दस्तावेज बनवा सके इसिलए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल को लांच किया गया है ताकि राज्य के लोग घर बैठे बिना अपना ज्यादातर समय गवाएं महत्वपूर्ण दस्तावेजों के ऑनलाइन आवेदन कर सके. इसके अलावा राज्य की आम जनता की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए मध्य प्रदेश सेवा प्रदाय केंद्रों की स्थापना भी की गयी है. इन केंद्रों पर जाकर आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज बनवा सकते हो.

About MP E District Portal

पोर्टल का नाम MP E District
राज्य मध्य प्रदेश
उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट http://mpedistrict.gov.in/

MP e District पर उपलब्ध सेवाएं

इस पोर्टल पर निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध है

  • स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • अन्य पिछडे़ वर्ग जाति प्रमाण पत्र
  • विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के लिए जाति प्रमाण-पत्र
  • जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र
  • मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र
  • जन्म के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति
  • मृत्यु के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति
  • रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स
  • बीज विक्रय लायसेन्स
  • रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण
  • बीज विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण
  • रासायनिक कीटनाशक विक्रय लायसेन्स जारी करना
  • नवीन निर्माता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • निर्माता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • नवीन विक्रेता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • विक्रेता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • नवीन सुधारक अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • सुधारक अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • शहरी क्षेत्र में निम्न दाब के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए मॉंगपत्र
  • 10 कि.वा. तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन (राशि जमा करने के उपरांत)
  • निम्न दाब उपभोक्ताओं के मीटर खराब की शिकायत एवं सुधारना
  • विद्युत भार वृद्धि हेतु जारी मॉंगपत्र अनुसार राशि जमा किए जाने के उपरांत भार वृद्धि करना
  • मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद निम्न दाब नवीन विद्युत कनेक्शन प्रदान करना
  • स्थायी विद्युत विच्छेदन
  • ग्रामीण क्षेत्र में निम्न दाब के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन हेतु मॉंगपत्र
  • निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन (कृषि एवं संबंधी उपयोग) हेतु मॉंगपत्र
  • निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन (औद्योगिक हेतु) के लिए मॉंगपत्र
  • 10 कि.वा. तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन हेतु मांग पत्र
  • नल जल योजना के तहत नवीन नल कनेक्शन हेतु मांग पत्र (ग्रामीण क्षेत्र)
  • नल जल योजना के तहत नवीन नल कनेक्शन (ग्रामीण क्षेत्र)
  • आयु का चिकित्सीय सत्यापन
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट)
  • नवीन नल कनेक्शन
  • गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की सूची में नाम जोड़ना (नगरीय क्षेत्र)
  • पानी की जांच – नगरीय क्षेत्र
  • हैंडपंप एवं ट्यूबवेल सुधार (नगरीय क्षेत्र)
  • पैकबंद वस्तुओं के निर्माता/आयातकर्ता/पैककर्ता का पंजीयन के लिए आवेदन
  • नाप-तौल उपकरणों का मूल मुद्रांकन (ऐसे नाप-तौल उपकरण जो नाप-तौल कार्यालय या शिविर में लाये जाते हैं)
  • पेट्रोल , डीजल डिस्पेंसर पंप के पुनः सत्यापन के संबंध में
  • फ्लो(प्रवाह) मीटर के पुनः सत्यापन के संबंध में
  • ऑटो रिक्शा/टैक्सी मीटर का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • सी.एन.जी. / एल. पी. जी. डिस्पेंसर / पंप का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • स्टोरेज टैंक का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • पेट्रोल डीजल विक्रय एवं भण्डारण हेतु नवीन अनुज्ञप्ति
  • नाप-तौल उपकरणों का पुन: सत्यापन (ऐसे नाप-तौल उपकरण जो नाप-तौल कार्यालय या शिविर में लाये जाते हैं)
  • नाप-तौल उपकरणों का पुन: सत्यापन (नाप-तौल उपकरण जो उसके स्थान से हटाये नहीं जा सकते या हटाये नहीं जाना चाहिए)
  • पेट्रोल, डीजल डिस्पेंसर पंप के मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • पेट्रोल डीजल विक्रय एवं भण्डारण हेतु नवीन अनुज्ञप्ति नवीनीकरण
  • फ्लो(प्रवाह) मीटर का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • ऑटो रिक्शा/टैक्सी मीटर का मूल मुद्रांकन
  • सी.एन.जी. / एल. पी. जी. डिस्पेंसर / पंप का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • स्टोरेज टैंक का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • नाप-तौल उपकरणों का मूल मुद्रांकन (नाप-तौल उपकरण जो उसके स्थान से हटाये नहीं जा सकते या हटाये नहीं जाना चाहिए)
  • केरोसिन के थोक विक्रेता एवं अर्द्ध थोक विक्रेता की अनुज्ञप्ति जारी करना
  • विलायक,रेफिनेट एवं स्लाप के व्यापारी को अनुज्ञप्ति जारी करना
  • नाप्था व्यापारी को नाप्था के विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति जारी करना
  • केरोसिन के थोक विक्रेता एवं अर्द्ध थोक विक्रेता की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना
  • विलायक,रेफिनेट एवं स्लाप के व्यापारी को अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना
  • नाप्था व्यापारी को नाप्था के विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना

मध्य प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस पोर्टल के माध्यम से लोग सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
  • MP E District के माध्यम से राज्य के लोग आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रामा पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
  • इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी.
  • सरकारी योजनाओं की जानकारी भी इस पोर्टल के माध्यम से मिल जायेगी.

MP e District Portal पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार जो एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें. रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

  • सर्वप्रथम आपको MP E District की ऑफिसियल वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “नागरिक पंजीयन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रेजिस्ट्रेटों फॉर्म खुल जाएगा.
mp e district portal registration
  • इस पेज में आपको नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
  • उसके बाद अपना फोटो अपलोड करें.
  • सभी जानकारी सही सही दर्ज करने के बाद “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • निर्धारित जगह ओटीपी डालकर “वेरीफाई” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

E District Portal MP लॉगिन होने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
mp e district login
  • इस पेज में आपको यूजर आईडी, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “login” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *