e sathi portal uttar pradesh

e Sathi Portal Uttar Pradesh: यूपी ई साथी पोर्टल @esathi.up.gov.in Registration and Login

Get details about e Sathi Portal Uttar Pradesh Login at esathi up gov in Registration यूपी ई साथी पोर्टल esathi up gov in Login, E Sathi UP Online Services, उत्तर प्रदेश नागरिक सेवा पोर्टल पर जाती, आय, निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन और स्थिति देखें.

UP E Sathi login एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसका निर्माण सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उत्तर प्रदेश शासन (department of IT & Electronics, Government of UP.) द्वारा किया गया है. इस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश के अनेकों विभागों की सेवाएं उपलब्ध है. e-Sathi Portal Uttar Pradesh के माध्यम से राज्य के नागरिक आय, जाति, निवास, हैसियत, खतौनी की नक़ल, दिव्यांग, जन्म/मृत्यु पंजीकरण एवं प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

e Sathi Portal Uttar Pradesh

Uttar Pradesh e Sathi Portal पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिकों को e-sathi UP पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद सृजित यूजरनेम एवं पासवर्ड/ओटीपी से लॉगिन करना करना होगा. e sathi UP login होने के बाद राज्य के नागरिक प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश ई साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, लॉगिन एवं प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया साझा कर रहें हैं. इसलिए हमारे साथ लेख पर आखिर तक बने रहें.

e sathi portal uttar pradesh

यूपी ई-साथी पोर्टल का उद्देश्य

eSathi Up पोर्टल लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को एक एकीकृत मंच प्रदान करना है, ताकि वह एक ही पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सके। यह उत्तर प्रदेश सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ उठाने हेतु एकीकृत पोर्टल है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु, विवाह, आदि प्रमाण-पत्रों के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस पोर्टल पर सभी सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध है।

About e Sathi Portal Uttar Pradesh 2021

पोर्टल का नाम ई साथी पोर्टल
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश्य राज्य के नागरिकों को ऑनलाइन सरकारी सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट http://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/login.aspx

eSathi UP पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया है।
  • उत्तर प्रदेश ई-साथी पोर्टल को नेशनल इन्फोर्मेटिक सेंटर (NIC) द्वारा डिज़ाइन, विकसित, एवं होस्ट किया गया है।
  • सभी सरकारी विभागों की सेवाएं इस पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है।
  • ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को जरुरी कागज़ातों को बनवाने के लिए शहर नहीं आना पड़े इसलिए सरकार द्वारा ग्रामीण स्तरों पर ई सेवा केंद्रों की स्थापना की है।
  • इस पोर्टल पर राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, गृह विभाग, राशन कार्ड सम्बंधित सेवाएं, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • Uttar Pradesh eSathi Portal के जरिये आय, जाति, निवास, जन्म, मृत्यु, आदि प्रमाण पत्रों के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

e Sathi Portal Uttar Pradesh पर उपलब्ध सुविधाएं

क्र.सं. विभाग का नामसेवाएं
1.राजस्व विभाग1. जाति प्रमाण पत्र
2. आय प्रमाण पत्र
3. अधिवास प्रमाण पत्र
4. हैसियत प्रमाण पत्र
5. खतौनी की नकल
2.पंचायती राज विभाग1. कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
3.चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग1. दिव्यांग प्रमाणपत्र
4.गृह विभाग1. लाउड स्पीकर / लोक सम्बोधन प्रणाली / ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
2. विस्फोटक – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
3. विस्फोटक – भंडारण लाइसेंस(LE-3)
4. विस्फोटक – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
5. विस्फोटक – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस(LE-5)
6. आतिशबाज़ी – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
7. आतिशबाज़ी – भंडारण लाइसेंस (LE-2)
8. आतिशबाज़ी – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
9. आतिशबाज़ी – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
5.समाज कल्याण विभाग1. शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
2. अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
6.महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग1. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
2. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
3. विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
4. दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
7.दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग1. दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन
2. दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
3. दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान
8.कृषि विभाग1. मा० मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
2. मा० मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना

इ-साथी उत्तर प्रदेश पोर्टल ऑनलाइन सेवाएं

Sr NoDepartment/Service NameURL
1Additional Energyhttp://neda.up.nic.in/
2Agriculturehttp://agriculture.up.nic.in/
3Animal Husbandryhttp://animalhusb.up.nic.in/
4Cane Developmenthttp://www.upcane.org/sis/en/index.asp#
5Commercial Taxhttp://comtax.up.nic.in/main.htm
6Court Caseshttp://courtcases.up.nic.in/
7Culturehttp://upculture.up.nic.in/
8Dairy Developmenthttp://dairydevelopment.up.nic.in/
9Dharmarth Karyhttp://dharmartth.up.nic.in/
10Electionhttp://ceouttarpradesh.nic.in/
11Environmenthttp://www.upenvis.nic.in/
12Food & Drughttp://fda.up.nic.in/
13Foresthttp://upforest.gov.in/
14IGRShttp://jansunwai.up.nic.in/Home.html
15Labourhttp://uplabour.gov.in/
16Land Recordhttp://bhulekh.up.nic.in/
17Mandi Parihadhttp://mandi.data-center.co.in/
18NRHMhttp://upnrhm.gov.in/
19Pashudhan Samasya Toll Free Numberhttp://pashudhanjsnk.org/Forms/LoginPage.aspx
20Pensionhttp://sspy-up.gov.in/
21Policehttps://uppolice.gov.in/
22Powerhttp://www.uppclonline.com/
23Resultshttp://upresults.nic.in/
24Revenuehttp://bor.up.nic.in/
25Rural Developmenthttp://rd.up.nic.in/
26Samagra Gram Vikashttp://sgvv.up.nic.in/
27Scholarshiphttp://scholarship.up.nic.in/
28Social Welfarehttp://swd.up.nic.in/
29Stolen Vehicle Querryhttp://164.100.44.112/vahansamanvay/Internetquery.aspx
30Technical Educationhttp://upted.up.nic.in/
31Tourismhttp://uptourism.gov.in/
32Track Missing Childhttp://trackthemissingchild.gov.in/trackchild/index.php
33Transporthttp://www.uptransport.org/
34UPSRTChttp://www.upsrtc.com/
35Urban Local Bodieshttp://e-nagarsewaup.gov.in/ulbapps/
36Uttar Pradesh Khadi Ewam Gramudyog Boardhttp://upkvib.gov.in/
37Vaadhttp://vaad.up.nic.in/
38Woman Powerlinehttp://1090up.in/

यूपी आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों, e Sathi UP पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आय, जाति, निवास या अन्य प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

आय प्रमाण-पत्र

  • आय का उद्घोषणा प्रमाण-पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र/बिजली का बिल
  • वोटर आईडी कार्ड
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

यूपी जाति प्रमाण पत्र

  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस)
  • रेजिडेंस प्रूफ (राशन कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक)
  • आवेदक की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • पार्षद/वार्ड मेंबर/ग्राम प्रधान द्वारा जाति के लिए जारी प्रमाण-पत्र

आवेदन शुल्क (Registration Fee)

प्रमाणपत्रशुल्क
जाति प्रमाण पत्र10
आय प्रमाण पत्र10
निवास प्रमाण पत्र10
जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र10

e Sathi Portal Uttar Pradesh पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

यूपी ई साथी पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को e Sathi UP पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया निम्नानुसार हैं:-

  • सर्वप्रथम आपको e Sathi Uttar Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
e sathi up online registration
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद e Sathi UP Citizen Registration Form खुल जाएगा.
e sathi up citizen registration form
  • इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी:-
    • लॉगिन आई. डी. (6 से 8 कैरेक्टर्स ही मान्य है)
    • आवेदक का नाम
    • जन्म तिथि
    • लिंग
    • आवासीय पता
    • पिन कोड
    • ज़िला
    • मोबाइल नंबर
    • मेल आई.डी.
    • सुरक्षा कोड
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा.
  • वह OTP डालकर “Verify” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका esathi up gov in पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

e Sathi Portal Uttar Pradesh @esathi.up.gov.in पर लॉगिन कैसे करें ?

UP e sathi login: इस पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं जैसे: आय, निवास, जाति, हैसियत प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको पोर्टल पर लॉगिन होना होगा. लॉगिन होने की प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सर्वप्रथम आपको यूपी ई साथी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “लॉगिन फॉर्म” दिखाई देगा.
  • इस फॉर्म में आपको यूजरनेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड डालकर “Login” बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप esathi Uttar Pradesh login कर पाएंगे.

UP eSathi Forgot Username, Password

eSathi UP Portal पर लॉगिन होने के लिए यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए है, तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है:-

  • सर्वप्रथम आपको eSathi UP की ऑफिसियल वेबसाइट esathi.up.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Forgot Password” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा।
e sathi up forgot password
  • इस पेज में आपको निम्नलिखित विवरण दर्ज करने होंगे:-
    • यूज़र नेम
    • यूज़र की जन्मतिथि
    • पंजीकृत मोबाईल नम्बर
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद “पासवर्ड रिसेट करें” बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • वह ओटीपी दर्ज करें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पासवर्ड रिसेट करने का फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आप नया पासवर्ड दर्ज करें एवं “Submit” बटन पर क्लिक करें
  • इस प्रकार आप पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

How to check the Application Status on E Sathi Portal Uttar Pradesh?

यदि आप ई साथी यूपी पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया है, तो आवेदन की स्थिति निचे दी गयी प्रक्रिया के आधार पर चेक कर सकते हैं:-

  • सर्वप्रथम आपको e District UP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक डायलाग बॉक्स खुलेगा.
e district portal status track
  • इस बॉक्स में आपको “Application Number” डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

प्रमाण पत्र सत्यापन करने की प्रक्रिया | Certificate Verification on e Sathi Portal

  • सर्वप्रथम आपको e District UP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Certificate Verification” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक डायलाग बॉक्स खुलेगा.
e district certificate verification
  • इस बॉक्स में आपको “Application Number & Certificate ID” डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके द्वारा आवेदित प्रमाण पत्र आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • वेरीफाई बटन पर क्लिक करके आप प्रमाण पत्र वेरीफाई करें.

UP eSathi Mobile App

यूपी ई-साथी मोबाइल एप्प आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में “UP eSathi” लिखकर सर्च करें।
  • उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर esathi app खुल जाएगा।
  • अब आप install बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद एप आपके मोबाइल स्क्रीन पर डाउनलोड हो जाएगा।

सेवा केंद्र की जांच करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको esathi up की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “उपलब्ध सेवाओं” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “सेवा केंद्र” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद फिर से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “पिन कोड” अथवा “क्षेत्र” में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
  • उसके बाद चयन किये गए विकल्प के अनुसार विवरण दर्ज करके “Show” बटन पर क्लिक करने।
  • क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Related Important links To E- Sathi Uttar Pradesh Portal Services

Form NameLinks
E-saathi U.P. Mobile App (Ver 3.1)Click Here
Seva Kendra Photo Upload Mobile AppClick Here
Seva Kendra Photo Upload Mobile App guide LineClick Here
E- Sathi F. A.Q.Click Here
E-district F. A.Q.Click Here
Self Attested ManifestoClick Here
Application FormClick Here
To Get A CertificateClick Here
Tehsil / Village DirectoryClick Here
E-district Mandate / OrderClick Here
Circle Commissioner / District Officer ListClick Here
C.C. 3.0 Opening Manuals / InstructionsClick Here
Online R.T.I.Click Here
Uttar Pradesh Information CommissionClick Here
Employment Department, Uttar PradeshClick Here
Online TendersClick Here

Important Links

eSathi UP Official WebsiteClick Here
eSathi UP Citizen RegistrationClick Here
User Manual for Online application/ registrationClick Here
Uttar Pradesh E Sathi Mobile AppClick Here
Home PageClick Here

Contact Us

UP CSC 3.0 District Service Provider’s (DSP) contact list download: Click Here

Helpdesk Details

Contact Number0522-2304706
Email idceghelpdesk@gmail.com
Full AddressCeG, 1st Floor UPTRON Building,
Near Gomti Barrage,
Gomti Nagar, Lucknow 226 010

FAQs (Frequently Asked Questions)

Q:1 eSathi UP पोर्टल क्या है?
Ans: सरकारी सेवाओं को जनसाधारण तक आसानी से पहुंचाने के लिए UP eSathi Portal को लांच किया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आय, जाति, निवास एवं अन्य प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Q:2 UP eSathi पोर्टल से जुडी ऑफिसियल क्या है?
Ans: इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://esathi.up.gov.in/citizenservices/login/login.aspx है।

Q:3 UP eSathi Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Ans: इस पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट जाएँ। उसके बाद “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार पोर्टल सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Q:4 पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?
Ans: सर्वप्रथम आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको लॉगिन सेक्शन दिखाई देगा। अब आप यूज़र नेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “login” बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे।

Q:5 आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
Ans: आवेदन की स्थिति eDistrict UP की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.up.gov.in पर चेक की जा सकती है।

Q:6 आवेदित प्रमाण-पत्रों का सत्यापन कैसे करें?
Ans: प्रमाण पत्र का सत्यापन करने के लिए up eDistrict की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। उसके बाद “Verify Certificate” लिंक पर क्लिक करे। उसके बाद application Id एवं certificate no दर्ज सर्च बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आप प्रमाण पत्र सत्यापन कर सकेंगे।

Q:7 दस्तावेज अपलोड करने के लिए क्या साइज होनी चाहिए?
Ans: फोटो की साइज 50KB से कम एवं अन्य दस्तावेजों की साइज 100KB से कम होनी चाहिए।

Q:8 क्या पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है?
Ans: जी हाँ, up esathi portal पर उपलब्ध सेवाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है।

Q:9 यदि पासवर्ड भूल जाएँ तो कैसे रिसेट कैसे करें?
Ans: यदि आप पासवर्ड भूल गए है तो सबसे पहले esathi up की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद “Forgot Password” पर क्लिक करें। अब यूज़रनेम, पासवर्ड, एवं डेट ऑफ़ बर्थ दर्ज करे एवं “पासवर्ड रिसेट करें” बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप पासवर्ड रिसेट करें।

Q:10 क्या यूपी ई-साथी मोबाइल एप के माध्यम से प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं?
Ans: जी हाँ, आप e Sathi Mobile App के माध्यम से आप प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Q:11 eSathi की full form क्या है?
Ans: eSathi की full form eServices Access To Help Individuals है।

Q:12 ई-साथी यूपी का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
Ans: पोर्टल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या या अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए 0522-2304706 इस नंबर पर संपर्क कर सकते है अथवा ceghelpdesk@gmail.com पर मेल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *