PM DAKSH Yojana 2021

PM DAKSH Yojana 2021: पीएम दक्ष योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Login

PM DAKSH Yojana 2021: भारत सरकार द्वारा समय-समय पर युवाओ के लिए कई सारी योजनाएं लेकर आती है, जिसके लिए उन युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको एक नई योजनाओ के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम पीएम दक्ष योजना है। इस योजना के माध्यम से देश के युवाओ कई सारे लाभ प्रदान किये जाएगें, साथ ही उज्जवल भविष्य के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको लाभ, उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता के बारे जानकारी देगें। यदि आप PM Daksh Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आपसे अनुरोध है कि इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

PM DAKSH Yojana 2021 (पीएम दक्ष योजना)

पीएम दक्ष योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री दक्ष और कुशल सम्पन्नता हितग्राही योजना है। यह योजना केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार जी द्वारा 5 अगस्त 2021 को शुरू किया गया, जिसके तहत एक पोर्टल, और मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। इस योजना में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों, घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू और उन सभी लोगों जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। बता दें, इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2021-22 में PM Daksh Yojana के माध्यम से 50,000 युवाओं को लाभ प्रदान दिया जायेगा।

सभी पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री दक्ष और कुशल सम्पन्नता हितग्राही योजना के माध्यम से up skilling / reskilling, short/long term training program, और उद्यमिता विकास कार्यक्रम (entrepreneurship development programme) के अंतर्गत प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जिन प्रशिक्षु (trainees) जिनकी उपस्थिति 80% या फिर उससे अधिक होगी, उन्हें ₹1000 से लेकर ₹3000 रूपये वेतन एवं स्टाइपेंड के रूप में लाभ दिया जायेगा, इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थी को प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाएगें, और साथ ही उन्हें इंटरव्यू लेकर और प्रमाणन के बाद उन्हें सभी लाभार्थियों को प्लेसमेंट भी प्रदान किये जाएगें।

PM DAKSH Yojana 2021

PM DAKSH Yojana Overview

योजना का नामपीएम दक्ष योजना ( प्रधानमंत्री दक्ष और कुशल सम्पन्नता हितग्राही योजना )
किसने शुरू कीकेंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार द्वारा
आरंभ होने की तिथि5 अगस्त 2021
सम्बंधित विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
उद्देश्यरोजगार के अवसर उत्पन्न करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना
लाभार्थीअनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह
लक्ष्यवर्ष 2021-22 में 50,000 युवाओं को लाभ दिया जाना है
वर्ष2021
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmdaksh.dosje.gov.in/

पीएम दक्ष योजना क्या है?

इस योजना के जरिये उन सभी लोगों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को दिया जायेगा। पीएम दक्ष योजना के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का पूरा नाम Pradhan Mantri Dakshta Aur Kushalta Sampann Hitgrahi Yojana (प्रधानमंत्री दक्षता और कुशलता संपन्न हितग्राही योजना) है।

Pradhan Mantri Dakshta Yojana के प्रकार

अप-स्किलिंग/री-स्किलिंग (Up-skilling/Re-skilling)

  • पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत सफाईकर्मी, ग्रामीण कारीगर को आर्थिक और डिजिटल साक्षरता प्रदान किया जायेगा।
  • इस कार्यक्रम के तहत उन सभी को मिट्टी के बर्तन, बुनाई, बढ़ाई गिरी, घरेलू काम आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को 2500 रूपये वेतन हानि होने पर उन्हें मुआवजे के रूप में दिया जायेगा।
  • प्रशिक्षण कार्यक्रम 32 से 80 घंटे का होगा।
  • पीएम दक्ष योजना के अंतर्गत रशिक्षण की लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी।

अल्पावधि प्रशिक्षण (वेतन/स्व-रोजगार पर ध्यान) (Short Term Trainings (focus on wage/self-employment)

  • PM DAKSH Yojana के अंर्तगत MSDE द्वारा जारी राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क और राष्ट्रीय व्यवसायिक मानक के अनुसार विभिन्न नौकरियों की भूमिकाएं उपलब्ध होगी।
  • इस योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम 200 घंटों से 600 घंटे और 6 महीने का होगा।
  • शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के अंतर्गत के तहत स्व-रोजगार दर्जी प्रशिक्षण, फर्नीचर निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
  • Short Term Training (PM DAKSH Yojana) के अंतर्गत प्रशिक्षण की लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी। (गैर-आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को वजीफा देने के अलावा)

लंबी अवधि के पाठ्यक्रम | Long Term Courses (focus on wage/self-employment)

  • Long Term Courses के उम्मीदवारों को दीर्घकालिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिनकी बाजारों में अच्छी मांग है।
  • इस योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि 5 महीने या फिर 1 वर्ष (1000 घंटे) होगी।
  • इस प्रशिक्षण कार्यक्रम NSQF, NCVT, AICTE, MSME आदि को शामिल किया जायेगा, जिसके तहत उत्पादन प्रौद्योगिकी, प्लास्टिक प्रसंस्करण, परिधान प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र आदि जैसे क्षेत्रों में प्रदान होगें।
  • Long Term Courses (PM DAKSH Yojana) के अंतर्गत प्रशिक्षण की लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी। (गैर आवासीय प्रशिक्षण के मामले में प्रशिक्षुओं को स्टाइपेंड देने के अलावा)

उद्यमिता विकास कार्यक्रम | Entrepreneurship Development Programmes (EDP)

  • उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़े वर्ग के उन युवाओं के लिए होगा, जिन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिये कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
  • इस विकास कार्यक्रम की अवधि 80 से 90 घंटे या फिर 10 से 15 दिन की होगी।
  • योजना के तहत विकास कार्यक्रम में व्यापार अफसर मार्गदर्शन, बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी और उसके प्रबंध आदमी शामिल होगे।
  • उद्यमिता विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण लागत सामान्य लागत मानदंडों की सीमा तक सीमित होगी।

पीएम दक्ष योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC), घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू (DNT), सफाई कर्मचारी को प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना। PM Daksh Yojana के जरिये कारीगरों के कौशल स्तर को बढाया जायेगा, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर लाभार्थियों की आय में वृद्धि की जाएगी। जिससे उनका जीवन स्तर में सुधार किया जायेगा। इस योजना के तहत जो प्रशिक्षण दिया जायेगा वह निशुल्क होगा, इसलिए लाभार्थियों को आर्थिक खर्च की चिंता करने की जरूरत नही है।

पीएम दक्ष योजना के लाभ (Benefits of PM Daksha Yojana)

  • इस योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़े वर्ग एवं सफाई कर्मचारियों के लक्षित समूह को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • PM Daksha Yojana के जरिये निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • इस योजना की शुरुआत 5 अगस्त 2021 को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा शुरू की गई।
  • इस योजना को प्रधानमंत्री दक्षता और कौशलता संपन्न हितग्राही योजना के नाम से जाना जाता है।
  • इस योजना के जरिये देश एक लगभग वर्ष 2021-22 में 50000 युवाओं को लाभ दिया जाना है।
  • इस स्कीम में आवेदन करने के बाद लाभार्थी नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।
  • योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 2.7 लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से कर सकते है, आपको किसी सरकारी कार्यालय जानें की जरूरत नही है।
  • इस योजना का लाभ यह है कि रोजगार के अवसरों में बढोतरी होगी, साथ ही पारदर्शिता के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
  • PM Daksha Yojana के जरिये चुने गए लाभार्थियों को पारदर्शिता के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।
  • इस योजना के जरिये लाभार्थी का प्रशिक्षण पूरा हो जाने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाएगें।
  • लाभार्थी का चयन मूल्यांकन और प्रमाणन के बाद प्लेसमेंट दिया जायेगा।

PM Daksh Yojana Target Group

इस योजना के तहत निचे दिए गये लोगों को शामिल किया है।

  • अनुसूचित जनजाति (ST)
  • अनुसूचित जाति (SC)
  • अन्य पिछड़े वर्ग (OBC)
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (EBC)
  • सफाई कर्मचारी एवं उनके आश्रित
  • अधिसूचित, घुमंतू, अर्ध घुमंतु जनजाति (DNT)

पीएम दक्ष योजना आवेदन करने के लिए पात्रता क्या है?

  • आवेदक भारत का स्थाई रूप से निवासी होना चाहिए, इसके लिए उसके पास कोई प्रमाण होना चाहिए, जैसे कि मूल निवास या फिर राशन कार्ड
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक उपर दिए गये Target Group यानि की अनुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़े वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, सफाई कर्मचारी एवं उनके आश्रित, अधिसूचित, घुमंतू, अर्ध घुमंतु जनजाति वर्ग का होना चाहिए।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग में आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए।
  • आर्थिक रूप से पिछड़ा (EBC) वर्ग आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये या इससे कम होनी चाहिए।

पीएम दक्ष योजना में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज क्या है?

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म होना चाहिए।
  • आवेदक का व्यवसाय का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर

PM Daksh Yojana Online Registration (आवेदन कैसे करें?)

PM Daksh Yojana Apply Online के लिए आवेदक को निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानि कि pmdaksh.dosje.gov.in पर जाना है।
  • इसके बाद आवेदनकर्ता के सामने होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज में आवेदनकर्ता को Candidate Registration पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म (PM Daksh Canditat Registration Form) ओपन होगा।
PM DAKSH Yojana form
  • इस फॉर्म में आवेदक को Basic Details दर्ज करनी है जैसे कि:-
    • Name of Trainee
    • Father’s/Husband’s Name
    • Date of Birth
    • Gender
    • State
    • District
    • Address with PIN Code
    • Location
    • Educational Qualification
    • Choose Category
    • Mobile No.
  • इसके बाद आवेदक को फोटो अपलोड करना है। (Upload file size 10 to 50 kb, File Format type JPG,PNG)
  • इसके बाद जरूरी जानकारी पर टिक करना है और मोबाइल नंबर दर्ज करना है।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद “Send OTP” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आवेदक द्वारा, आवेदन फॉर्म में दिए गये मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP को OTP बॉक्स में डालने और Next बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको Training Details दर्ज करनी है। और next Step पर क्लिक करना है।
  • अब आगे के चरण में ट्रेनिंग डिटेल्स दर्ज करने के बाद बैंक की डिटेल्स दर्ज करनी है।
  • सभी विकल्प भरने के बाद आवेदक को Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आवेदक इन आसान स्टेप की मदद से सफलतापुर्वक आवेदन कर सकता है।

इंस्टीट्यूट रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया (Institute Registration)

  • Institute Registration Apply Online के लिए सबसे पहले आवेदक को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • विजिट करने के बाद होम ओपन होगा, जिसमे आपको Institute Registration विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करना है।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को इसमें जरूरी इनफार्मेशन जैसे कि:-
    • Name of the Training Institute
    • State/UT
    • District
    • Address of Institute
    • Legal Entity
    • Affiliation/Accreditation Status (Max Upload Size 2 MB ) File Format type (JPG,PNG,PDF)
    • Mobile No.
    • Email Address.
  • सभी विकल्प भरने के बाद “Achivments of last three years in the field of skill development training” का दस्तावेज अपलोड करना है।
PM DAKSH Yojana form
  • यह दस्तावेज JPG, PNG, PDF फॉर्मेट में अपलोड करना है जिसका साइज़ अधिक से अधिक 2 MB तक होना चाहिए।
  • अंत में दिए हुआ कैप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह आसानी से PM Daksh Portal Institute Registration कर सकते है।

PM DAKSH Yojana Portal Candidate Login कैसे करें?

  • आवेदक को सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद होम ओपन होगा, इसमें आवेदक को लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमे Candidate Login का फॉर्म फिल करना है।
  • आवेदक को अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • इसके बाद दिया हुआ कैप्चा कोड डालना है।
  • सभी विकल्प भरने के बाद लॉग इन का बटन दिया है उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आवेदक पोर्टल पर लॉग इन हो जायेगा।

PM DAKSH Portal Institute Login प्रक्रिया

  • आवेदक को सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल (PM DAKSH Portal) पर जाना है।
  • अब आवेदक को लॉग इन का विकल्प दिखाई देगा, इस विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमे Institute Login पर क्लिक करना है।
  • आवेदक को इसमें अपना Email और password दर्ज करना है।
  • इसके बाद दिया हुआ कैप्चा कोड डालना है।
  • आवेदक द्वारा सभी विकल्प भरने के बाद लॉग इन का बटन दिया है उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आवेदक पोर्टल पर लॉग इन हो जायेगा।

पीएम-दक्ष योजना के तहत पेश किए जा रहे कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की सूची कैसे देखें?

  • सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना है। इसके बाद आवेदक को होम पेज में Support के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • आप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने के पेज ओपन होगा।
  • इस पेज में आवेदक सामने list ओपन हो जाएगी।
    • Scheduled Caste: इस पर क्लिक करेगे तो आपको अनुसूचित जाति, जनजाति के वर्ग की सूची ओपन होगी।
    • Other Backward Class(OBC,EBC & DNT): अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची ओपन होगी।
    • Safai Karamchari: यदि आप सफाई कर्मचारियों की सूची देखना चाहते है तो आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है।

PM DAKSH Portal Contact Details

National Scheduled Castes Finance and Development Corporation (NSFDC):

Toll free No.1800110396
Email Idnsfdcskill@gmail.com,
support-nsfdc@nic.in
Address14th Floor, SCOPE Minar, Core 1 & 2, North Tower, Laxmi Nagar District Centre, Laxmi Nagar, Delhi-110 092.

National Safai Karamcharis Finance & Development Corporation (NSKFDC):

Telephone No.+011-26382476, 26382477,26382478
Email Idnskfdc-msje@nic.in
Fax011-26382479
AddressNSKFDC, NTSC,3rd Floor, E-Block, NSIC, Okhla Industrial Estate- III, New Delhi-110020

National Backward Classes Finance & Development Corporation (NBCFDC):

Toll free No.18001023399
Telephone No.+91-11-45854400
Email Idnbcfdc.skilltraining@gmail.com
Address5th Floor, NCUI Building, 3, Siri Institutional Area, August Kranti Marg, New Delhi-110016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *