e district up

eDistrict UP: edistrict.up.gov.in Login, Registration & Certificate Status उत्तर प्रदेश आय/जाति/निवास पत्र आवेदन

eDistrict UP: Apply online income, caste, residence certificate, check application status, verify certificates at edistrict.up.gov.in Login, Registration. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को सरकारी सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करने के लिए UP eDistrict Online Portal लांच किया है। उत्तर प्रदेश के नागरिक e District UP पोर्टल के माध्यम से आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य सरकारी दस्तावेजों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP e District पोर्टल के माध्यम से राज्य में प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन, प्रमाण पत्रों का सत्यापन, प्रमाण पत्र डाउनलोड, आवेदन की स्थिति, आदि कार्य संपन्न किये जाते है। (Through UP e-District portal, online applications for certificates, verification of certificates, certificate download, application status, etc., work are done in the state.) इस लेख में हम आपको E District UP पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं, एवं सेवाओं का लाभ लेने के eDistrict UP Login & Registration की जानकारी प्रदान कर रहें हैं, इसलिए उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

eDistrict UP – edistrict.up.gov.in

सरकारी कार्यों अथवा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके पास UP Caste Certificate, Income Certificate & Domicile Certificate का होना बेहद आवश्यक है। हालांकि सामान्य श्रेणी के लोगों को जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होती। डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्य सरकारों द्वारा ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान की जा रहीं हैं। उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक भी eDistrict UP Nic In पोर्टल के जरिये आय, जाति, निवास, विवाह, जन्म-मृत्यु, आदि प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।

e district up

EDISTRICT.UP.NIC.IN

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लांच किये गए ऑनलाइन पोर्टल edistrict up gov in पर राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गृह विभाग, समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग, कृषि आदि विभागों की सेवाएं मौजूद हैं।

Vidhwa Pension Yojana Uttar Pradesh 2022

EDISTRICT UP GOV IN

यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना में प्रमाण पत्र, शिकायत, जन वितरण प्रणाली, पेन्शन विनमय, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी जिलो में परियोजना को लागू कर आम जनता को सुविधा प्रदान करने तथा सेवाओं के वितरण हेतु सेवाकेन्द्र स्थापित किये है। यह सभी सेवाकेन्द्र पंचायत स्तर पर जिला सॆवा प्रदाता (डी.एस.पी.) संस्था द्वारा स्थापित किये जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए e district Uttar Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट https://edistrict.up.gov.in/ पर विजिट करें।

यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का मुख्य उद्देश्य

इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सरकारी विभागों की सेवाएं ऑनलाइन प्रदान करना है। Uttar Pradesh edistrict पोर्टल के माध्यम से नागरिक प्रमाण पत्रों, सरकारी योजनाओं, रोजगार केंद्रों में ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह सभी कार्य राज्य के नागरिक सेवा केन्द्रो अथवा स्वयं घर बैठे भी कर सकते हैं। ई डिस्ट्रिक्ट उतर प्रदेश पोर्टल के लांच होने से सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी एवं भ्रष्टाचार भी कम होगा।

About eDistrict UP Portal 2022

Portal Name e-District UP (उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल)
Launched By Government Of Uttar Pradesh
Develop, Designed & Host By National Informatics Centre (NIC) Lucknow Unit
Objective Provide Online Services of Government Departments
Beneficiary Citizens of the State
Application Mode Online
Official Website https://edistrict.up.gov.in/

UP e district पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस पोर्टल को नेशनल इन्फोर्मेटिक सेण्टर उत्तर प्रदेश यूनिट द्वारा विकसित, डिज़ाइन, एवं होस्ट किया गया है।
  • UP e district 2022 पोर्टल पर सभी सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु, विवाह आदि प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • प्रमाण पत्र, शिकायत, जन वितरण प्रणाली ,पेन्शन, विनमय, खतौनी, राजस्व वाद एवं रोजगार केन्द्रो मे पंजीकरण संबंधी सेवाओं को सम्मिलित किया गया है.
  • e District UP Online Portal के माध्यम से आवेदन की स्थिति एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी कर सकते हैं।
  • राज्य के नागरिकों को सरकारी विभागों से जुडी सेवाओं के लिए उनके कार्यालय नहीं जाना होगा।
  • इससे नागरिकों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी एवं सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी।

e Sathi Portal Uttar Pradesh

eDistrict Uttar Pradesh पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सुविधाएं

क्र.सं. विभाग का नामसेवाएं
1.राजस्व विभाग1. जाति प्रमाणपत्र
2. आय प्रमाणपत्र
3. अधिवास प्रमाणपत्र
4. हैसियत प्रमाण पत्र
2.पंचायती राज विभाग1. कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
3.चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग1. दिव्यांग प्रमाणपत्र
4.गृह विभाग1. लाउड स्पीकर / लोक सम्बोधन प्रणाली / ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
2. विस्फोटक – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
3. विस्फोटक – भंडारण लाइसेंस(LE-3)
4. विस्फोटक – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
5. विस्फोटक – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस(LE-5)
6. आतिशबाज़ी – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
7. आतिशबाज़ी – भंडारण लाइसेंस (LE-2)
8. आतिशबाज़ी – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
9. आतिशबाज़ी – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
5.समाज कल्याण विभाग1. शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
2. अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
6.महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग1. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
2. दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
3. विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
4. दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
7.दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग1. दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन
2. दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
3. दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान
8.कृषि विभाग1. मा. मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
2. मा मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना

प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

edistrict up nic पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, इसकी जानकारी निचे मुहैया कराई गयी है:-

Income certificate up (आय प्रमाण पत्र) के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • पहचान पत्र
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
  • सभासद या ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Caste certificate UP (जाति प्रमाण पत्र) के लिए जरुरी दस्तावेज

  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • ग्राम प्रधान द्वारा एक लिखित दस्तावेज।
  • परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी।
  • आय प्रमाण पत्र
  • व्यक्ति का एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Domicile certificate UP (निवास प्रमाण पत्र) के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पानी का बिल
  • बिजली का बिल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

eDistrict UP Login

यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ प्राप्त करने, आवेदन की स्थिति, एवं प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करने के लिए आपको eDistrict UP Login करना होगा। पोर्टल पर लॉगिन होने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • UP edistrict login | edistrict.up.nic login करने के लिए सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा।
e district up login
  • इस पेज में आपको लॉगिन टाइप का चयन करना होगा।
    • State Admin
    • District/DSP Admin
    • Approval Authority
    • Verify Authority
    • CSC/edistrict User
  • उसके बाद यूजर नेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप e district UP portal login कर सकते है।

eDistrict UP Application Status / आवेदन की स्थिति

EDISTRICT.UP.NIC.IN Certificate Status: यदि आपने उत्तर प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से किसी प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किया है, तो आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं। UP e District Application Status चेक करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम आपको यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट district.up.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुल जाएगा।
e district up status check
  • इस बॉक्स में आपको “Application Number” दर्ज करके “सर्च” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप आवेदन की स्थिति जान पाएंगे।

eDistrict UP Certificate Verification

eDISTRICT Verification UP: आप घर बैठे ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्रों का सत्यापन भी कर सकते हैं। प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको eDistrict Uttar Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “प्रमाण पत्र का सत्यापन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स खुल जाएगा।
edistrict up cetificate verification
  • यहाँ पर आपको “Application Number & Certificate ID” दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकते हैं।

Important Links

eDistrict UP Official WebsiteClick Here
eDistrict UP LoginClick Here
Home PageClick Here

edistrict UP Helpline number

Sr. NoContact PersonPhone Noemail idOffice Address
1.Ceg Help Desk0522-2304706ceghelpdesk@gmail.comCeG, 1st Floor UPTRON Building, Near Gomti Barrage, Gomti Nagar, Lucknow 226 010

One comment

  1. Hi,

    I am a reader of your blog post and I found it very informative. I would like to know if there is any way I can register for the edistrict.up.gov.in login? I have

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *