लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं को दी जाने वाली राशि का प्रदाय निम्न प्रकार है।

– योजना के तहत बालिकाओं के नाम से रजिस्ट्रेशन के समय से लेकर लगातार पांच वर्षों तक 6-6 हजार दिए जायेगे, अर्थात कुल राशि रूपये 30000 बालिका के नाम से जमा किये जाऐगें।

– जब बालिका कक्षा 6 में प्रवेश ले लेती है तो उसको रू.2000 दिए जायेगे।

– जब बालिका कक्षा कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने पर रू.4000 दिए जायेगे।

– जब बालिका कक्षा कक्षा 11 वीं में प्रवेश लेने पर रू.6000 दिए जायेगे।

– जब बालिका कक्षा कक्षा 12 वीं में प्रवेश लेने पर रू.6000 दिए जायेगे।

– अब अंत में जो भुगतान किया जायेगा वह बालिका की आयु 21 होने पर तथा कक्षा 12 वीं परीक्षा में सम्मिलित होने पर 1 लाख रूपये का भुगतान किया जायेगा।

– इस योजना में शर्त यह होगी कि बालिका का विवाह 18 वर्ष की आयु के पूर्व न हुआ हो।

– इस योजना के तहत जो राशि दी जाएगी वह E-Payment के माध्यम से दी जाएगी।