आइये जानते है, पात्रता पर्ची राशन मित्र पोर्टल से चेक करने का तरीका

आपको सबसे पहले http://nfsa.samagra.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है ।

वहाँ आपको State Food Security Portal, Madhya Pradesh या फिर राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल, मध्य प्रदेश की अफिशल वेबसाईट दिखेगी ।

उस पोर्टल पर आपको Modules ऑप्शन खोजना है और उसपर क्लिक कर देना है ।

मॉडुलस ऑप्शन पर जाने के बाद आपको वहाँ तीन ऑप्शन दिखेंगे – राशन मित्र पोर्टल , POS मशीन शिकायत प्रबंधन, और सेटिंग्स।

आपको Modules के लिंक के अंदर राशन मित्र पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।

इसके बाद आपके सामने पात्रता पर्ची की वेबसाईट https://rationmitra.nic.in/ खुल जाएगी ।

अगले पेज पर आपको ये ऑप्शन दिखेगा – हितग्राही प्रबंधन हेतु पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी के लिए निर्देश / पात्रता पर्ची पब्लिक डोमैन

आगे की प्रक्रिया जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें.

Next: समग्र आईडी से खाद्यान्न पर्ची कैसे निकाले?