E Sewa Punjab Portal Certificate Verification, Track Status, Book Sewa Kendra Appointment @esewa.punjab.gov.in. पंजाब सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को विभिन्न सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए “e Sewa Punjab” पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक ई-सेवा केंद्र जाने से पहले अपना ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं. इससे लोगों को सेवा केंद्र पर कतार में खड़े होने की जरुरत नहीं पड़ेगी. दोस्तों, इस लेख में हम eSewa Punjab पोर्टल के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है. e Sewa Kendra Slot Booking प्रक्रिया की जानकारी भी इस लेख में साझा की गयी है. इसलिए esewa.punjab.gov.in पोर्टल से जुडी पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
- E Sewa Punjab Portal – esewa.punjab.gov.in
- Objective of E-Sewa Punjab Portal
- About E Sewa Punjab Portal
- Features and Benefits of eSewa Punjab
- Services provided on eSewa Punjab Portal
- How to Register on eSewa Punjab Portal?
- How to login on e Sewa Punjab Portal?
- E Sewa Punjab Certificate Verification
- e Sewa Punjab Track Application
- eSewa Kendra Appointment Booking Online
- Share this:
- Like this:
E Sewa Punjab Portal – esewa.punjab.gov.in
eSewa Punjab पोर्टल को शासन सुधार और लोक शिकायत विभाग, पंजाब सरकार सरकार द्वारा शुरू की गयी है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिकों को ई-सेवा केंद्रों के माध्यम से सरकारी विभागों की सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है. Punjab E Sewa पोर्टल के माध्यम से लोग किसी भी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते है, एवं प्रमाण पत्र वेरीफाई कर सकते हैं. अब लोगों को किसी भी सेवा के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
राज्य में विभिन्न स्थानों पर ईसेवा केंद्र खोले गए हैं, जहां नागरिक किसी भी सरकारी सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को किसी भी सेवा के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय नहीं जाना पड़ता है, इसलिए ई-सेवा केंद्र खोले गए हैं। ईसेवा केंद्र जाने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग भी कर सकते हैं। इससे केंद्र पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Objective of E-Sewa Punjab Portal
जैसा की आप सभी जानते है की नागरिकों को किसी भी प्रमाण-पत्र या सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने सेवाओं हेतु आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किसी भी सरकारी कार्य के लिए शहर आना पड़ता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए शासन सुधार और लोक शिकायत विभाग, पंजाब सरकार ने ई सेवा पंजाब पोर्टल लांच किया है.
इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र एवं सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते है, एवं प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार ने अलग-अलग जगहों पर ई-सेवा केंद्र भी खोले हैं. नागरिक e Sewa Punjab पोर्टल के माध्यम से ई-सेवा केंद्र के लिए स्लॉट बुक भी कर सकते है.
About E Sewa Punjab Portal
Portal Name | E Sewa Punjab Portal |
Launched By | Government Of Punjab |
Department | Department of Governance Reforms and Public Grievances |
Service Provided | Certificate Verification, Track Status & Sewa Kendra Appointment Booking |
Beneficiary | Citizens of Punjab |
Official Website | https://esewa.punjab.gov.in/ |
Features and Benefits of eSewa Punjab
- इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
- eSewa Punjab पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आय, जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी.
- इस पोर्टल के माध्यम से लोग आसानी से आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है.
- Punjab e Sewa Portal के माध्यम से राज्य के नागरिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर सकते हैं.
- सेवा केंद्र पर जाने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट e sewa punjab gov in से बुक कर सकते हैं।
Services provided on eSewa Punjab Portal
e Sewa Punjab पोर्टल पर विभिन्न विभागों की सेवाएं प्रदान की जाती है. Punjab e-District Portal के तहत प्रदान की जाने वाली सरकारी विभागों की सेवाओं की सूची निम्नप्रकार है:-
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग (जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना)
- गृह विभाग
- कृषि विभाग
- राजस्व विभाग
- शासन सुधार विभाग
- समाज कल्याण विभाग (जाति का मुद्दा (एससी/ओबीसी) प्रमाण पत्र)
- पेंशनभोगी शिकायत एवं कल्याण विभाग (शिकायत निवारण)
- स्वास्थ्य विभाग
- कार्मिक विभाग (निवास प्रमाण पत्र जारी करना)
- सामाजिक सुरक्षा विभाग
- ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग (ग्रामीण क्षेत्र प्रमाण पत्र)
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग (नए राशन कार्ड का आवेदन, अलग राशन कार्ड, डुप्लीकेट राशन कार्ड, राशन कार्ड सदस्य अभिभावक, राशन कार्ड में नाम जोड़ना, राशन कार्ड में नाम बदलना)।
How to Register on eSewa Punjab Portal?
e Sewa Punjab Registration: e Sewa Punjab Portal पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए, उम्मीदवार को स्वयं को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप किसी भी सेवा के लिए पोर्टल पर पंजीकरण के बाद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। eSewa Punjab पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको e Sewa Punjab पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Sign Up” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद e sewa punjab registration form खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको यूजरनेम, पासवर्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी.
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप eSewa Punjab पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
How to login on e Sewa Punjab Portal?
e Sewa Punjab पोर्टल पर लॉगिन होने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको ई सेवा पंजाब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Citizen Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करके “Sign in” बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप esewa punjab gov in login हो सकते हो.
E Sewa Punjab Certificate Verification
यदि आप e Sewa Punjab Portal पर किसी प्रमाण पत्र को वेरीफाई करना चाहते हैं, तो आप निचे दिए गए गए तरीके को फॉलो करके आसानी E Sewa Punjab Certificate Verification कर सकते हैं.
- सर्वप्रथम आपको e sewa punjab की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Certificate Verification” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “Document Serial Number” एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपने सामने प्रमाण पत्र से जुड़ी पूरी जानकारी खुल जायेगी.
- यहाँ से आप esewa punjab certificate verification कर सकते हैं.
e Sewa Punjab Track Application
यदि आपने ईसेवा केंद्र के माध्यम से किसी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और आप आवेदन की स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो आप ईसेवा की आधिकारिक वेबसाइट esewa.punjab.in पर जाकर आसानी से आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको e sewa punjab की ऑफिसियल वेबसाइट esewa.punjab.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Track Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “Application ID” दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- इस तरह आप आसानी से punjab e sewa application status चेक कर सकते हो.
eSewa Kendra Appointment Booking Online
अब नागरिकों को ई-सेवा केंद्र पर किसी भी सेवा के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उम्मीदवार जो ई-सेवा केंद्र पर जाना चाहते हैं, वे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग कर सकते हैं। इससे उन्हें ई-सेवा केंद्र पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद, आप निर्धारित समय पर ई केंद्र पर जाकर सेवा का लाभ उठा सकते हैं। eSewa Kendra Online Appointment Book करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको e sewa punjab की ऑफिसियल वेबसाइट esewa.punjab.gov.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Sewa Kendra Appointment Booking” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको नाम, मोबाइल नंबर, जिला, एवं स्लॉट बुकिंग तिथि आदि दर्ज करना होगा.
- उसके बाद सेवा केंद्र एवं एवं स्लॉट का चयन करके एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Book” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप आसानी से E Sewa Punjab Online Slot Booking कर सकते हैं.