राजस्थान सरकार ने डिजिटल इंडिया योजना के तहत महिलाओं को मोबाइल फोन देने की घोषणा अपने बजट में की थी।

इसे अब मूर्तरूप दिया जा रहा है। सरकार अगस्त सितम्बर 2022 से महिलाओं को फ्री मोबाइल देने का काम शुरू हो सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्री स्मार्ट फोन वितरण योजना के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं जनसंचार विभाग ने ड्राफ्ट तैयार कर लिया है।

इसी हफ्ते टेंडर निकाला जाएगा।

डिजिटल इंडिया योजना के तहत प्रदेश के 1.33 करोड़ चिरंजीवी परिवार की महिला मुखिया को ये स्मार्ट फोन दिए जाएंगे।

इधर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के कमिश्नर संदेश नायक का कहना है

कि बजट घोषणा के अनुसार महिला मुखिया को स्मार्ट फोन व इंटरनेट उपलब्ध कराया जाएगा।

स्मार्ट फोन के साथ तीन साल के लिए फ्री इंटरनेट कनेक्टिविटी और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

हालांकि इंटरनेट डेटा महीने का 5 से 10 जीबी ही मिलेगा। टेंडर फाइनल होने के बाद यह डेटा बढ़ाया भी जा सकता है।

आगे की प्रक्रिया जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Next: Free Mobile Yojana ऐसे बांटे जाएंगे स्मार्टफोन