Kriti Sanon-Varun Dhawan ने सिनेमा हॉल पर चढ़कर लगाए ठुमके

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और कृति सैनन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन में बिजी हैं.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

दोनों स्टार्स इस फिल्म का शानदार प्रमोशन कर रही हैं.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

ऐसे में वरुण और कृति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

इस वीडियो को देखने के बाद जहां तमाम यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है तो वहीं कुछ नेटिजंस उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

हाल ही में कृति सैनन और वरुण धवन ने अपमकिंग फिल्म ‘भेड़िया’ का गाना ‘ठुमकेश्वरी’ (Thumkeshwari) रिलीज किया.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

इस सॉन्ग लॉन्च के दौरान दोनों स्टार्स के बीच बेहतरीन कैमिस्ट्री देखने को मिली.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

इस दौरान दोनों स्टार्स सिनेमाघर की छत पर चढ़ गए और ठुमके लगाए. यह सब लोगों को समझ नहीं आया और वे दोनों को ट्रोल करने लगे.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

पिछले कुछ समय में प्रमोशन का अंदाज बदला है. फिल्मों को लोगों के बीच चर्चित करने के लिए नए नए तरीके ढूंढ़े जा रहे हैं.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

दरअसल, ऐसा कुछ करने की ​कोशिश की जाती है, जो लोगों का ध्यान जल्दी से अपनी तरफ खींचे और उसका फायदा फिल्म को मिले.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

दरअसल, ऐसा कुछ करने की जब वरुण और कृति सिनेमाघर की छत पर पहुंचकर नाचने लगे तो उनका यह वीडियो वायरल हो गया.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

एक तरह से यह चर्चा का विषय बन गया और मेकर्स यही चाहते थे.

(Credit: Kriti Sanon-Varun Dhawan)

Next: Rhea Chakraborty ने साड़ी में दिखाए टोन्ड लेग्स, तस्वीरें देख खौला सुशांत सिंह राजपूत के फैंस का खून