– सर्वप्रथम UP Bhulekh के ऑफिसियल पोर्टल को ओपन करें.

– पोर्टल खुलने के बाद होम पेज पर आपको "भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने" का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.

– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.

– इस पेज में आपको जनपद, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.

– उसके बाद आप भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जान पाएंगे.

भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने के बारे में अधिक जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें