PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना को लेकर आया अपडेट, जानें कब तक आएगी 12वीं किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जल्द ही किसानों के खाते में आने वाली है.
किसानों के खाते में ये राशि सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में किसी भी तारीख को आ सकती है.
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार भूलेखों के सत्यापन की वजह से इस योजना की 12वीं किस्त जारी होने में थोड़ी देरी हो रही थी.
इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है.
ये राशि किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में दो-दो हजार रुपये कर भेजी जाती है.
पिछले साल 9 अगस्त को ही साल की दूसरी किस्त जारी कर दी गयी थी लेकिन इस बार अबतक ऐसा नहीं हो पाया है.
अगर आप 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं और लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं तो पीएम किसान योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें. फिर बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके सामने नया पेज खुलकर सामने आ जाएगा.
यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.