PM Kisan Yojana Camp: पीएम किसान योजना के तहत हर ग्राम पंचायत में लगेगा कैंप

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत, पीएम किसान संतृप्तीकरण अभियान का आयोजन होगा।

इस अभियान का उद्देश्य है कि जनपद के सभी पात्र किसानों को संतुष्ट किया जाए।

हर ग्राम पंचायत स्तर पर, 22 मई से 16 जून तक, सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक एक शिविर आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में, ग्राम प्रधान, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक, लेखपाल, जन सेवा केन्द्र के प्रतिनिधि और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

उप कृषि निदेशक इंद्राज ने बताया है कि पीएम किसान पोर्टल पर भूमि का विवरण दर्ज होना

किसानों का किसान पोर्टल पर ई-केवाईसी बैंक खाते की आधार सीडिंग तथा एनपीसीआई से लिंक होना।

भूलेख अंकन (लैण्ड सीडिंग) नहीं है तो शिविर में खतौनी की नकल सहित उपस्थित हो।

ई-केवाईसी नहीं है तो जन सेवा केन्द्र पर कराएं अथवा शिविर में आधार कार्ड सहित उपस्थित हो।