PM Kisan Yojana: बस 2 दिन में आने वाली है 12वीं किस्‍त! 

केंद्र सरकार की महत्‍वाकाक्षीं प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना का लाभ देश के 10.64 करोड़ किसानों को मिल रहा है.

वित्‍त वर्ष 2021-22 में इस योजना के तहत 66,483 करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए थे.

पीएम किसान योजना की 11 किस्‍तें किसानों के बैंक खातों में आ चुकी हैं.

किसान सम्‍मान निधि योजना के तहत किसान को साल में 6 हजार रुपये केंद्र सरकार देती है.

यह राशि सालभर में 3 किस्‍तों में दी जाती है. पैसा सीधे किसान के बैंक अकाउंट में ही आता है.

इसलिए इसमें गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहती है. किसानों को अब पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त मिलने वाली है.

उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के आखिरी तक यानी 30 सितंबर तक किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे.

हालांकि सरकार ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. लेकिन अब  तक के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि सरकार इसी महीने में  पैसा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर देगी.

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त से जुडी ताज़ा खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.