PM Kisan: खुशखबरी! इसी महीने मिलेगी पीएम किसान की 12वीं क़िस्त

देश के किसानों को जल्द ही मोदी सरकार खुशखबरी देने की तैयारी में है। देश  के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अब उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। करोड़ों किसानों को इसी  महीने अकाउंट में 2000 रुपये आने की उम्मीद जताई जा रही है। सरकार 11वीं  किश्त के 2,000 रुपये पहले ही जारी कर चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 सितंबर 2022 तक किसानों के बैंक अकाउंट में रुपये आ जाएंगे।

हालांकि, सरकार की ओर से अभी पैसों को ट्रांसफर करने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

बता दें योजना में गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य कर दिया है।

ई-केवाईसी अपडेट कराने की आखिरी तारीख 31 अगस्त रखी गई थी। अब इसकी समय सीमा खत्म कर दी गई है।

कई किसानों का अभी तक e-KYC अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से किसानों को 12वीं किश्त के पैसे मिलने में देर हो रही है।

ऐसे में अगर आपने भी अब तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो आज ही पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाकर अपनी ई-केवाईसी पूरी कर लें।

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त से जुडी ताज़ा खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.