PM Kisan Yojana: इस दिन आ सकती है 12वीं किस्त, किसान ऐसे जान सकते हैं अपने आवेदन का स्टेटस

किसानों के लिए भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है, जिसका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।

इस योजना के अंतर्गत किसानों की आर्थिक मदद करते हुए उन्हें सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।

इन पैसों को हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है।

वहीं, अगर आपने इस योजना में आवेदन किया है, तो आपको इसका स्टेटस जानना  जरूरी हो जाता है तभी तो आपको किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं, इस बारे में  पता चल पाएगा।

दरअसल, पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के बैंक खाते में अब तक 11 किस्त के पैसे भेजे जा चुके हैं।

31 मई 2022 को 11वीं किस्त के पैसे भेजे गए थे। ऐसे में अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है।

12वीं किस्त का इंतजार पीएम किसान योजना के प्रत्येक लाभार्थी को है, लेकिन ये कब तक किसानों के बैंक खाते में आएगी।

इसको लेकर सरकार की तरफ से अभी फिलहाल कुछ कहा नहीं गया है। वहीं, मीडिया  रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर महीने के किसी भी दिन ये किस्त जारी हो सकती  है।

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त से जुडी ताज़ा खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.