PM Kisan Yojana: 12वीं क़िस्त के पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें पता

किसान इस योजना के तहत बनी पात्र किसानों की लिस्‍ट (PM Kisan beneficiary  List) का अवलोकन कर पता लगा सकते हैं कि उन्‍हें आने वाली किस्‍त मिलेगी या  नहीं.

अगर किसान के पास स्‍मार्टफोन और इंटरनेट उपलब्‍ध है तो वह पीएम किसान 2022  की नई लिस्ट में आपका नाम घर बैठे चेक कर सकते हैं. नाम चेक करने का तरीका  काफी आसान है.

सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

यहां पर farmer corner के नीचे beneficiary list ऑप्शन है.

– beneficiary list ऑप्शन पर क्लिक करें. – नया पेज खुलेगा. इसमें पहले राज्‍य, फिर जिला, ब्‍लॉक और गांव का नाम चुनें.

मांगी गई सभी जानकारी को भरने के बाद get report पर क्लिक करें.

– ऐसा करते ही आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्‍ट खुल जाएगी.

– इस लिस्ट को देखकर आप पता लगा सकते हैं कि आपका नाम लाभार्थी किसानों में है या नहीं.

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त से जुडी ताज़ा खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.