तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एक अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था. तब सपा संरक्षक का ऑक्सीजन लेवर नीचे आने लगा था. इसके अलावा उन्हें यूरिन संक्रमण, चेस्ट इंफेक्शन और सांस लेने में भी दिक्कत थी.
मुलायम सिंह यादव के निधन की पुष्टि समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर की. सपा ने ट्वीट कर लिखा, "मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे - श्री अखिलेश यादव."
वहीं सपा संरक्षक ने निधन पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव के साथ मेरी कई बातचीत हुई.