Mulayam Singh Yadav Death Live: सैफई लाया जा रहा पार्थिव शरीर

Mulayam Singh Yadav Death Live: सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार की दोपहर 3 बजे सैफई में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

मुलायम सिंह के निधन पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शोक सभा हुई  है. इस दौरान राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ते  दिखाई दिए.

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर गुरुग्राम के मेदांता  अस्पताल से डीएनडी होते हुए उत्तर प्रदेश के सैफई लाया जा रहा है.

मंगलवार की दोपहर 3 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज ही नेताजी के अंतिम दर्शन के लिए सैफई जाएंगे.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.

मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना मिलने पर मेदांता अस्पताल पहुंचे अमित शाह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सामने आयी तस्वीर...

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर पत्र  लिखकर श्रद्धांजलि व्यक्त की है. उन्होंने ये पत्र अखिलेश यादव को लिखा है.

मुलायम सिंह यादव के निधन पर मेदांता अस्पताल की ओर से लेटर जारी किया  गया है. इस लेटर में बताया गया कि, आज सुबह 8:16 पर मुलायम सिंह यादव ने  आखिरी सांस ली है.