– सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpbhuabhilekh.nic.in/bhunaksha/ पर जाना होगा।

– इसके बाद आपके सामने होमपेज ओपन होगा जिसमे आपको bhunaksha mp पर क्लिक करना है या फिर ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करना है।

– अब आपके सामने वेबसाइट ओपन होगी जिसमे आपके मांगी गई जानकारी जैसे कि जिला का नाम, तहसील, RI, Halka और आपके गांव का नाम आदि का चुनाव करना है।

– ये सभी विकल्प चुनने के बाद आपके सामने आपके गांव का मैप ओपन हो जायेगा।

– इसमें जो नक्शा दिखाई देता है उसमे खसरा नंबर डाला हुआ होता है। अब आपको अपने खसरा नंबर संख्या पर क्लिक करना है।

– इस खसरे नंबर पर क्लिक करते ही आपको लेफ्ट साइड में भूमि के बारे में विवरण दिखाई देगा।

– आपको सभी जानकारी चेक करने के बाद आपको Report Option पर क्लिक करना है।

– इसके बाद आपके सामने भू नक्शा खुल जायेगा।

– अब आपको इसका प्रिंट आउट निकाल सकते है, इसके लिए आप कीबोर्ड की मदद से CTRL+P बटन दबाना होगा।

भूलेख जमाबंदी नक़ल देखने की पूरी प्रक्रिया का विस्तार से नीचे वर्णन किया गया है.