Samagra Portal के द्वारा योजना एवं सहायता राशि की दरों का युक्तियुक्तकरण किया जायेगा।

MP Samagra Portal के द्वारा पात्र हितग्राही/लाभार्थी को बिना किसी बाधा के निर्धारित समय सीमा में सहायता पहुचाएं जाएगी।

सहायता प्राप्तो करने के लिये बार बार औपचारिकताओं की पूर्ति से बचाना।

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल के द्वारा अंत्यंहत गरीब, निराश्रित, विकलांगजन एवं दूर–दराज में रहने वाले और वंचित हितग्राही/उम्मीदवार तक पहुंच बनायीं जाएगी।

SSSM Portal के द्वारा योजनाओं के क्रियान्वतयन में पा‍रदर्शिता एवं नियमित समीक्षा होगी।

समग्र पोर्टल के द्वारा राज्य के सभी हितग्राहियों का डाटाबेस तैयार कर डाटाबेस के आधार पर हितग्राही जिस योजना के लिये पात्रता रखता हैं, उसे उस योजना का लाभ समय से पहुचाया जायेगा।

हितग्राहियों आर्थिक सहायता प्राप्त हो और कम से कम समय लगे, इसके लिए ई-बैंकिंग सुविधा का उपयोग किया जायेगा।

अधिक जानकारी के लिय नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें