करवा चौथ पूजन विधि और सामग्री (Karwa Chauth 2022 Pujan vidhi)

सबसे पहले सरगी दी जाती है. ये सरगी आपको आपकी सास देंगी. इस सरगी में तरह तरह के मेवे होते हैं, 

श्रृंगार का सामान होता है, नए कपड़े होते हैं. इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर सरगी तैयार करनी चाहिए. 

उसके बाद अपने परिवार के बड़ो का आशीर्वाद लेना चाहिए. उसके बाद करवा चौथ की थाली तैयार करना है. 

उस थाली में फल, मिठाई, पंच मेवे, कलावा, रोली और अक्षत, देसी घी का दीया, चौथ का माता की तस्वीर होनी चाहिए.

 इसके बाद हमें चौथ माता की कथा करनी चाहिए. इस दिन 16 श्रृंगार करना चाहिए. 16 श्रृंगार में मेहंदी, कुमकुम, बिंदी, पसंदीदा चुड़ियां आदि सामान रख सकते हैं.

इस व्रत के लिए छलनी और मिट्टी का करवे की आवश्यकता पड़ती है. 

मिट्टी के करवे में आपको 13 गेंहू के दाने आपको डालने हैं. दिन के समय में आपको करवा माता की कथा सुननी चाहिए. 

आगें की पूरी विधि जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर बन रहा है शुभ संयोग, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय