करवा चौथ 2022: पहली बार करवा चौथ व्रत करने के नियम क्या है?

करवा चौथ का व्रत पति की लंबी उम्र की कामना के लिए किया जाता है.

 ऐसे में करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार अवश्य करें, जैसे कि हाथों में मेहंदी लगाएं और पूरा श्रृंगार करें.

मान्यता है कि ऐसा करने से चौथ माता प्रसन्न होकर अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद देती हैं.

करवा चौथ के दिन लाल रंग के कपड़े पहनना बेहद शुभ माना जाता है. जो महिलाएं पहली बार यह व्रत करने जा रही हैं, उन्हें शादी का जोड़ा पहनना चाहिए. 

 लेकिन भूल कर भी काले, भूरे या सफ़ेद रंग के कपड़े न पहनें. जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत करती हैं, उनके मायके से बाया भेजा जाता है. 

जिसमें कपड़े, मिठाइयां एवं फल आदि होते हैं. शाम की पूजा से पहले बाया हर हाल में पहुंच जाना चाहिए. 

पूजा, चंद्र दर्शन और अर्घ्य देने के बाद प्रसाद खाएं और अपने पति के हाथों से पानी पानी पीकर व्रत का पारण करें. 

 रात में सिर्फ़ सात्विक भोजन ही करें. प्याज़, लहसुन जैसे तामसिक भोजन के सेवन से परहेज करें. 

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर बन रहा है शुभ संयोग, जानिए मुहूर्त, पूजा विधि और चंद्रोदय का समय