1. अपने मोबाइल नंबर समग्र पोर्टल पर खाते से साथ पंजीकृत होना अनिवार्य है।

2. राशन पात्रता पर्ची आप एनएफएसए समग्र पोर्टल से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

3. NFSA राशन कार्ड पर्ची को दिखाकर आप राशन प्राप्त कर सकते है।

– आप राशन कार्ड पात्रता पर्ची में उस परिवार की सभी जानकारी आ जाएगी। जैसे की जिला , जनपद , जिस स्कीम के अंतर्गत सुविधा मिल रही है उसका नाम और टोटल कितने सदस्य हैं , उनकी संख्या।

– साथ ही परिवार के सभी सदस्यों के नाम, उम्र, जेंडर, स्टेटस, आधार नंबर से जुड़े हैं या नहीं इत्यादि जानकारी भी इस पर्ची के माध्यम से देख सकते हैं।

– दूसरे भाग में आप राशन कार्ड पर आवंटित हुए खाद्य पदार्थों की सूची तथा कितनी मात्रा में उपलब्ध हुआ है इत्यादि जानकारी भी अंकित होती है।

– इस पर्ची में आपको ये भी जानकारी मिल जाएगी की किस माह में किसने कितना राशन लिया है और साथ ही किस दिनांक को लिया है।

अधिक जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Next: एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची मध्य प्रदेश क्या है ?