Huawei Pocket S हुआ लॉन्च, मिलेगी फोल्डेबल स्क्रीन

Huawei ने आज अपना नया स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Huawei Pocket S है।

आपको बता दें कि यह कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन है, इससे पहले कंपनी ने पिछले साल P50 Pocket को लॉन्च किया था।

Huawei Pocket S कंपनी के किफायती स्मार्टफोन्स में से एक है। हुवावे ने आज अपनी नई वॉच वॉच जीटी साइबर स्मार्टवॉच की भी घोषणा की है।

हुवावे पॉकेट एस इंडस्ट्री का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है जिसमें मल्टी-डायमेंशनल लिंकेज है जो वॉटर ड्रॉप टिका को लिफ्ट करता है।

Huawei Pocket S में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इसमें 8GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज दी गई है।

हुवावे पॉकेट एस बाजार में 6.9 इंच के फोल्डेबल OLED डिस्प्ले के साथ आता है।

साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। रियर पैनल पर इसी स्मार्टफोन का 1.04 इंच का सेकेंडरी शेल डिस्प्ले है।

Huawei Pocket S के लिए कई कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे।

जिनमें फ्रॉस्ट सिल्वर, मिंट ग्रीन, ओब्सीडियन ब्लैक, सकुरा पिंक, प्रिमरोज़ गोल्ड, आइस क्रिस्टल ब्लू शामिल हैं।

Huawei Pocket S में 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है जिसमें 40-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर है।

और अधिक जाननें के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Upcoming smartphone: नवंबर में लॉन्च होंगे ये शानदार 5G स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट