सरकार का नया फैसला पीएम क‍िसान में अब म‍िलेंगे 10000 रुपये

सालाना म‍िलते हैं 6000 रुपये क‍िसानों की आर्थ‍िक मजबूती के ल‍िए पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के तहत 6000 रुपये द‍िये जाते हैं

सरकार ने शुरू की योजना केंद्र की तर्ज पर एक राज्य की तरफ से अन्‍य योजना शुरू की गई है अब क‍िसानों को 10000 रुपये म‍िलेंगे

किसान कल्याण योजना नई योजना मध्य प्रदेश सरकार ने शुरू की है इसका नाम किसान कल्याण योजना है

हर साल म‍िलेंगे 10000 पीएम क‍िसान के पात्र क‍िसानों को इस योजना को म‍िलाकर 10000 रुपये म‍िलेंगे

क‍िसान कल्‍याण के 4000 रुपये यानी 6000 रुपये पीएम किसान निधि के तहत और 4000 रुपये किसान कल्याण योजना के तहत

इन्‍हें ही म‍िलेगा फायदा किसान कल्याण योजना का फायदा पीएम क‍िसान न‍िध‍ि का फायदा लेने वालों को ही म‍िलेगा

2020 में शुरू हुई थी योजना एमपी सरकार ने योजना की शुरुआत 2020 में ही कर दी थी इसका पैसा दो क‍िश्‍तों में द‍िया जाता है

जून में आएगी 14वीं क‍िस्‍त अब पीएम क‍िसान की 14वीं क‍िस्‍त जून में क‍िसानों के खाते में आने की उम्‍मीद है

साल में तीन बार म‍िलता है पैसा सरकार की तरफ से हर साल तीन बार पीएम क‍िसान का पैसा पात्र क‍िसानों को द‍िया जाता है