राजस्थान विधानसभा में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को कहा कि सरकार राज्य में 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन बांटने का काम इसी साल अक्टूबर में चरणबद्ध रूप से शुरू करेगी.
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्ट फोन देने के उद्देश्य से मंगलवार को ही विधानसभा में 2300 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों की स्वीकृति हो चुकी है.
इस योजना के लिए पूर्व में 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था और अब 2300 करोड़ रूपये की स्वीकृति और मिल जाने के बाद कुल 3500 करोड़ रूपए का प्रावधान हो गया है.