Free Mobile Yojana: दिवाली से पहले महिलाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन

राजस्थान सरकार महिलाओं को खास तोहफा जल्द देने वाली है.

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने इस साल के राज्य के बजट में ‘मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना’ की घोषणा की थी.

इसके तहत 1.35 करोड़ 'चिरंजीवी परिवारों' की महिला मुखिया को तीन साल की इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट फोन दिया जाएगा.

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने 1.35 करोड़ महिलाओं के लिए स्मार्टफोन का आर्डर कंपनी को दिया था.

माना जा रहा है कि स्मार्टफोन की पहली खेप इस त्योहारी सीजन से पहले सरकार को मिल जाएगी.

राजस्थान विधानसभा में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को कहा कि  सरकार राज्य में 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को  स्मार्टफोन बांटने का काम इसी साल अक्‍टूबर में चरणबद्ध रूप से शुरू करेगी.

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया  को स्मार्ट फोन देने के उद्देश्य से मंगलवार को ही विधानसभा में 2300 करोड़  रुपये की अनुपूरक मांगों की स्वीकृति हो चुकी है.

इस योजना के लिए पूर्व में 1200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया था और अब  2300 करोड़ रूपये की स्वीकृति और मिल जाने के बाद कुल 3500 करोड़ रूपए का  प्रावधान हो गया है.

राजस्थान मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.