पीएम किसान योजना में हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, 12वीं किस्त से पहले जरूर जान लें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक करोडों किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये की 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी हैं और किसानों को अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है.

इस बीच योजना में लगातार हो रहे बदलावों के कारण 12 वीं किस्त में देरी हो रही है.

कई राज्यों में अभी भी लाभार्थी किसानों का सत्यापन किया जा रहा है.

पीएम किसान योजना का गलत तरीके से लाभ लेने वाले किसानों की पात्रता भी खत्म की जा रही है

जिसके चलते पीएम किसान के लाभार्थियों की सूची में भी लगातार अपडेट हो रहे हैं. इसके अलावा 12 वीं किस्त से पहले इस योजना में बड़ा बदलाव किया गया है.

पीएम किसान योजना की 12 वीं किस्त ट्रांसफर होने के बाद अब किसान पहले की  तरह PM Kisan के आधिकारिक पोर्टल पर रकम का स्टेटस चैक नहीं कर पायेंगे.

इस प्रक्रिया में एक अहम बदलाव किया गया है. जहां पहले पोर्टल पर आधार नंबर डालकर यह काम हो जाता था.

वहीं अब 12वीं किस्त का स्टेटस चैक करने के लिये आधार से लिंक मोबाइल नंबर  डालना होगा. इस प्रोसेस को पूरा करते ही आपको 12वीं किस्त का स्टेटस मिल  जायेगा.

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त से जुडी ताज़ा खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.