PM Kisan Yojana: दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने किसानों को दी खुशखबरी, जल्द आएंगे 12वीं किस्त के 2000 रुपये...

प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार ने खुशखबरी दी  है. इस खबर से किसानों का फेस्टिवल सीजन और खुशनुमा हो जाएगा.

दरअसल, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के ने बताया है कि केंद्र सरकार 17  और 18 अक्टूबर 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी कर सकती  है.

आसान भाषा में कहें तो इस महीने के दूसरे पखवाड़े में किसानों के बैंक  अकाउंट में पीएम नरेंद्र मोदी योजना की 12वीं किस्‍त के 2000 रुपये  ट्रांसफर करेंगे.

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

लिहाजा, इस मौके पर किसानों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो सकते हैं.

देश के किसान 12वीं किस्‍त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

दरअसल, इस बार e-KYC की प्रक्रिया और किसानों के डेटाबेस के सत्यापन के कारण पीएम किसान की सहायता राशि में देरी हो रही है.

पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त से जुडी ताज़ा खबर प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें.