पीएम किसान (PM Kisan) सम्मान निधि की 12वीं किस्त (12th Installment) कब आएगी? 

यह सवाल 12 करोड़ से अधिक किसानों के मन में है।

खेत-खलिहान से लेकर चाय-पान की दुकानों तक पीएम किसान की अगस्त-नवंबर की किस्त अब तक नहीं आने की ही चर्चा है।

पिछले साल 9 अगस्त को ही किस्त जारी हो गई थी, लेकिन इस बार आज 19 सितंबर हो गया और किस्त का अता-पता नहीं है।

इस बार सरकार की सख्ती की वजह से लाखों फर्जी लाभार्थियों के नाम कट गए हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसान परिवारों के लिए है। परिवार का आशय पति-पत्नी और दो नाबालिग बच्चे। 

स्कीम के नियमों के मुताबिक पीएम किसान का पैसा किसान परिवार को मिलता है 

यानी परिवार के किसी एक सदस्य के खाते में 6000 रुपये सालाना 2000-2000 की तीन किस्तों में डायरेक्ट बैंक खाते में आते हैं।

PM Kisan Yojana: कब आएगी पीएम किसान की 12वीं किस्त? फौरन चेक करें नई लिस्ट, क्योंकि कट चुके हैं बहुत लोगों के नाम

डायरेक्ट लिंक से 12 वीं क़िस्त का पैसा चेक करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें