MP Dwaar Praday Yojana 2021

MP Dwaar Praday Yojana 2021 – प्रमाण पत्र पंजीकरण प्रक्रिया, Indore 311 App Download

Dwaar Praday Yojana 2021: सरकार द्वारा राज्य के नागरिको के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, इस योजना का नाम “द्वार प्रदाय योजना मध्यप्रदेश 2021” है। योजन के जरिये, घर बैठे योजनाओ और सेवाओं का लाभ ले सकते है। योजना के तहत राज्य की नागरिको की समस्या का भी समाधान किया जायेगा। जो लोग प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है वह घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके योजना के द्वारा बनवा सकते है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको “MP Dwar Pradya Yojana” के बारे में बताने जा रहे है, इसके अलावा आपको योजना से जुडी जरुरी जानकारी, पात्रता, दस्तावेज, और अन्य जानकारी प्रस्तुत करायेगे। इसलिए आप हमारे साथ जुड़े रहे और आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

MP Dwaar Praday Yojana 2021 (द्वार प्रदाय योजना)

मध्य प्रदेश सरकार ने Madhya Pradesh Dwar Praday Yojana 2021 की शुरुआत 25 जनवरी 2021 को शुरू की गई। इसके जरिये 5 तरह की सेवाओ का लाभ आप घर बैठे ले सकते है। साथ ही मध्य प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओ और सेवाओं का लाभ लेने में और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा। मध्य प्रदेश द्वार प्रदाय योजना एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा राज्य के नागरिको को 24 घंटों के अन्दर दी जाने वाली सेवाओं का की जानकारी होम डिलीवरी के माध्यम से दी जाएगी। MP Dwaar Praday Yojana मुख्य रूप से सार्वजनिक सेवा वितरण गारंटी अधिनियम के तहत जारी की गई है। यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको पहले मध्य प्रदेश राज्य का आधिकारिक पोर्टल पर आवेदन करना है ।

MP Dwaar Praday Yojana 2021

MP Dwaar Praday Yojana Overview

Scheme Name Madhya Pradesh Dwar Praday Yojana 2021
StateMadhya Pradesh
Launch dateJanuary 2020
Department Department of Food Civil Supplies and Consumer Protection
CampaignAapki Sarakar Aapke Dwar
launched byChief Minister Kamal Nath
Objective Door step Delivery of certificates
Beneficiary Citizen of state
Application Mode Online/Offline
Official Website http://www.mpedistrict.gov.in/

MP द्वार प्रदाय योजना का उद्देश्य

Madhya Pradesh Dwar Praday Yojana Details:- सरकार द्वारा इस योजना के जरिये, लोगों कई सारी सेवाओ और योजनाओ का लाभ घर तक पहुचायेगी। सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके प्रमाण पत्र और सेवाओं का लाभ Door To Step विधि के द्वारा डिलीवर करना। बता दें, राज्य के नागरिको को पहले जब यह योजना नही थी, तब लोगों को घंटों लाइनों में खड़े रहकर अपने जरूरी दस्तावेज, या फिर कोई सरकारी योजना में आवेदन करना हो, और भी कई सारी चीजों के लिए उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसलिए सरकार ने नागरिकों की परेशानियो को ध्यान में रखते हुए, यह योजना शुरू की है। इस योजना के जरिये राज्य का कोई भी नागरिक किसी सेवा, योजना या फिर प्रमाण पत्र बनवाने के लिय आवेदन करता है तो उसके पते पर Govt Services Provided under Dwar Praday Yojana के जरिये लाभ प्रदान किया जाता है।

मध्य प्रदेश द्वार प्रदाय योजना के लाभ/विशेषताएं

  • इस योजना के द्वारा आवेदक को उसका प्रमाण पत्र 24 घंटे के अन्दर मिल जायेगा।
  • सरकार ने लोक सेवा गारंटी योजना के तहत राज्य की नागरिको की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अब केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी गई है जोकि 326 से बढ़ाकर 426 कर दी गई है ।
  • इंदौर में हाल ही में एक ऐप शुरू किया है जिसका नाम Indore 311 app है। इस ऐप के द्वारा नागरिक जन्म, मृत्यु और विवाह के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र के लिए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना के जरिये लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी।
  • लाभार्थीयों को उनके घर तक प्रमाण पत्रों के कागज प्रदान किये जायेगे।
  • सरकार ने MP Dwar Praday Scheme 2021 (Apki Sarkar Apke Dwar) के तहत 5 सेवाओं आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र , खसरा खतौनी की नक़ल प्रदान की है, इनका लाभ दिया जायेगा।
  • इन सेवाओ का लाभ लेने के लिए मात्र 50 रूपये का शुक्ल देना होगा, और घर बैठे आपके प्रमाण पत्र आ जायेगे।

MP Dwar Praday Yojana के तहत प्रदान की गई सरकारी सेवाएं

  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • खसरा-खतौनी की नकल (Khasra-Khatauni Nakal)
  • जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
  • मृत्यु प्रमाणपत्र (Death Certificate)

Dwar Praday Yojana प्रमाण पत्र पंजीकरण कैसे करे?

Dwar Praday Yojana 2021 का लाभ लेने के लिए आपको लोक सेवा केंद्र या इंदौर 311 मोबाइल ऐप के माध्यम आवेदन कर सकते है। आवेदन फॉर्म भरते समय आपको सभी जरुरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी जरुर लगाएं। आवेदन फॉर्म जमा होने के 24 घंटे के अन्दर आपके घर पर प्रमाण पत्र डिलीवर कर दिए जायेगे। यदि आपके घर पर प्रमाण पत्र डिलीवर होने 24 से अधिक समय लगता है तो सेवा प्रदाताओं को आवेदक को 250 रुपये का भुगतान दंड स्वरूप देना होगा। आप www.mpedistrict.gov.in की मदद से प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।

इंदौर को Dwar Praday Yojana के लिए क्यों चुना गया है?

इंदौर को Dwar Praday Yojana MP 2021 के लिए इसलिए चुना गया, क्योंकि वह स्वच्छता के मामले में सबसे ऊपर है, और वहां के लोग स्थानीय प्रशासन के साथ अच्छे से भागीदारी करते है। इसलिए सरकार लोगों के साथ मिलकर इस योजना के ऊपर काम करना चाहती है। इसके अलावा सरकार पुरे राज्य को गौरवान्वित भी करना चाहती है। बता दें, मध्य प्रदेश राज्य में लगभग 70% से ज्यादा जनसंख्या कृषि पर निर्भर है, इसलिए सरकार किसानो की फसल के उत्पादन को बढाने की आवश्यकता है। साथ ही उनकी क्रय शक्ति को भी बढाया जायेगा, जिससे किराने की दुकानों और छोटे व्यवसायों और व्यवसायों के व्यापार को बढावा मिल सकें। साथ ही राज्य के लोगों को रोजगार के अवसर भी प्रदान होगे।

इंदौर 311 मोबाइल ऐप की सेवाएं

  • गैर-आपातकालीन समस्या की रिपोर्ट करना:-
    • स्ट्रीट लाइट काम नहीं कर रही है ()
    • कचरा डम्बल
    • सीवर की समस्याएं आदि।
  • नागरिक किसी भी आपात स्थिति में:-
    • कही आग जाये तो उसकी जानकारी देना
    • एम्बुलेंस के लिए फ़ोन करना।
    • पुलिस से मदद या फिर कोई अन्य जानकारी देना
    • 24 * 7 हेल्पलाइन
  • GPS ड्राइविंग मार्ग और अन्य जानकारी जैसे:-
    • बिजली,
    • संपत्ति कर
    • एस्टेट।

Indore 311 Mobile App Download कैसे करें?

इंदौर 311 मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको Smart Phone होना जरूरी है। यदि आपके पास स्मार्टफ़ोन है तो आप निचे दिए गये स्टेप की मदद से डाउनलोड करें।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना है।
  • इसके बाद आपको प्ले स्टोर का सर्च बॉक्स में Indore 311 टाइप करना है।
  • आपके सामने ऐप की लिस्ट ओपन होगी, आपको Indore 311 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके फ़ोन में यह एप्लीकेशन इंस्टाल हो जाएगी।
  • इंस्टाल होने के बाद आप इसमें रजिस्टर करें और एप्लीकेशन का उपयोग करे।

Indore 311 App For iPhone Users

यदि आप Apple के फ़ोन (iPhone) का उपयोग करते है तो आप निचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते है।

  • आपको सबसे पहले iphone के Apple Store में जाना है।
  • इसके बाद आपको स्टोर के सर्च बॉक्स में Indore 311 टाइप करना है।
  • टाइप करने के बाद सर्च करें आपको यह ऐप दिखाई देगा।
  • आपको इस एप्लीकेशन पर जाना है और Install बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद यह ऐप आपके iPhone में Install हो जायेगा।
  • Indore 311 iphone app का में रजिस्टर करें और उपयोग करें।

हेल्पलाइन नंबर

  • सी.एम. हेल्पलाइन – 181
  • चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098
  • वुमन हेल्पलाइन – 1091
  • क्राइम स्टॉपर – 1090
  • कमिशनर ऑफ़ रेस्क्यू एंड रिलीफ – 1070

FAQs (Frequently Asked Questions)

Q:1 द्वार प्रदाय योजना क्या है?
Ans. मध्य प्रदेश द्वार प्रदाय योजना के जरिये राज्य के नागरिको को प्रमाण पत्र उनके घर पर डिलीवर करती है।

Q:2 द्वार प्रदाय योजना के लाभार्थी कौन कौन है?
Ans. इस योजना के लाभार्थी मध्य प्रदेश राज्य के सभी निवासी है।

Q:3 Dwar Praday Yojana में कौन सी पांच सेवाएं मिलती हैं?
Ans. इस योजना के तहत आवेदक को आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और खसरा-पत्र की प्रतिलिपि जैसी 5 सेवायें का लाभ दिए जाता है।

Q:4 Dwar Praday Yojana का कोई मोबाइल एप्लीकेशन है?
Ans. जी हाँ, इंदौर 311 के नाम से ऐप है जोकि केवल इंदौर के नागरिको के लिए है।

Q:5 इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
Ans. Dwar Praday Yojana में आवेदन मध्य प्रदेश राज्य के नागरिक कर सकते है।

Q:6 योजना के तहत आवेदकों को प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने में कितना समय लगेगा?
Ans. इस योजना के तहत आवेदकों को उनके प्रमाण पत्र 24 घंटे के अंदर डिलीवर कर दिए जायेगे।

Q:7 द्वार प्रदाय योजना जरिये प्रमाण पत्र समय से डिलीवर नही हुए तो क्या विभाग दंड स्वरूप राशी प्रदान करेगी?
Ans. जी हाँ, यदि आपका प्रमाण पत्र समय से आपके घर तक डिलीवर नही हुआ तो सेवा प्रदाताओं को आवेदक को 250 रुपये का भुगतान दंड स्वरूप देना होगा।

Q:8 क्या आवेदक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकता है?
Ans. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऑनलाइन मध्यप्रदेश द्वार प्रदाय योजना आवेदन फॉर्म जमा नहीं करना होगा।

Q:9 द्वार प्रदाय योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans. आवेदकों को केवल आधिकारी पोर्टल यानि की लोक सेवा केंद्र या संबंधित वेबसाइट के माध्यम किसी भी सेवा के लिए आवेदन करना है। सेवाओं के लिए आवेदन करते है तो आपको केवल होम डिलीवरी विकल्प चयन करना है। यह योजना प्रमाण पत्रों को केवल होम डिलीवरी करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *