Chhatt Geet 2022 latest trending song Akshara singh to Khesari

Chhath Geet 2022: पवन सिंह से लेकर अक्षरा सिंह के छठ गीतों की मची धूम, यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार का सबसे प्रिय त्योहार छठ शुरू हो गया है. ऐसे में यूट्यूब भी बिहार के रंग में रंगा नजर आ रहा है. भारत में यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में जहां भोजपुरी गानों और सितारों का दबदबा रहा है. वहीं छठ पर्व पर खेसारी लाल यादव पहले नंबर पर चल रहे हैं.

नारियल पहले नंबर पर

खेसर लाल यादव और शिल्पी राज की लाजवाब आवाज पर बना गाना ‘नारियल’ पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने पर अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग प्यार बरसा चुके हैं. गाने में खेसारी लाल छठ पर्व पर सामान लाने के लिए लिस्ट तैयार कर रहे हैं, जिसमें नारियल को किण्वित किया जाता है.

‘पटना के घाट पे’ को मिले 20 लाख से ज्यादा व्यूज

खेसारी लाल यादव छठ पर्व की सभी सामग्रियां हाथ में सूप लेकर भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि आर्य शर्मा ने इस गाने को म्यूजिक दिया है। सिर्फ दो दिनों में गाने को 20 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. जल्द ही यह गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में भी आने वाला है।

ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘बालकवा तू देदे छठी मैया’

अगर खेसारी लाल यादव की फैन फॉलोइंग की बात करें तो यह किसी से छिपा नहीं है कि उनका हमेशा से ही पवन सिंह से विवाद रहा है। ऐसे में खेसारी लाल यादव का ‘महिमा महान’, ‘बालकवा तू देदा छठी माई’, ‘छठ पूजा ना कीलत का कैलू’ ये सभी गाने यूट्यूब पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *