Bhu Naksha Rajasthan

Bhu Naksha Rajasthan – भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड एवं चेक कैसे करे?

भू नक्शा राजस्थान 2021- राजस्व विभाग ने bhu naksha rajasthan देखने करने की ऑनलाइन सुविधा दी हुई है इस आर्टिकल के जरिये आप जानेंगे की भू नक्शा राजस्थान चेक व डाउनलोड कैसे करें, इसके लिए नीचे तक जरुर पढ़े। अब आप राजस्थान के सभी जिलो का भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हो साथ ही अपने खेत और जमीन का bhu naksha देख सकते हो। हमारा यह जानकारी देने का एक मकसद है की राजस्थान के सभी लोगो को ऑनलाइन जमीन भू नक्शा सुविधा का पता चले जिससे आप सब आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप में खुद खोज सके।

Bhu Naksha Rajasthan

अब आप सब ऑनलाइन 2 मिनट में अपने जमीन का नक्शा निकल सकते है लेकिन पहले आपको अपनी खेत सम्बंधित कोई जानकारी चाहिए होती थी तो हमें सरकारी कार्यालय में जाकर फॉर्म भरना पड़ता था इन सब में काफी समय ख़राब होता था। राजस्थान भू नक्शा देखने की पूरी प्रक्रिया नीचे मिलेगी इसलिए ध्यान से पढ़े और सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

भू नक्शा राजस्थान ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट https://bhunaksha.raj.nic.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपसे मांगी गई सभी महत्वपुर्ण जानकारी जैसे कि जिला, तहसील, गाँव भरनी है।
Rajasthan Bhunaksha
Rajasthan Bhu naksha
  • अब आपके सामने आपके गांव नक्शा ओपन होगा जिसमे आपको खसरा नंबर यानि Bhu Naksha में दिया हुआ नंबर पर क्लिक करना है।
  • फिर Plot Info डाले और Nakal विकल्प को चुनें और Show Report PDF को चुनें।
  • इसके बाद आपके सामने नक्शा आ जायेगा।
  • अब आप इस भू नक्शा राजस्थान डाउनलोड करने के लिए इसका प्रिंट आउट विकल्प पर क्लिक करना है।
  • आपके सिस्टम में पीडीऍफ़ फाइल सेव हो जाएगी।

राजस्थान के जिलों की लिस्ट जिनका भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध है

DistrictDistrict
अजमेरबीकानेर
अलवरबूंदी
बांसवाड़ाचित्तौड़गढ़
बारांचुरु
बाड़मेरडोसा
भरतपुरधौलपुर
भीलवाड़ाडूंगरपुर
हनुमान नगरजयपुर
जालौरपाली
झालावाड़प्रतापगढ़
झुंझुनूराजसमंद
जोधपुरसवाई माधोपुर
करौलीसीकर
कोटासिरोही
नागौरश्रीगंगानगर
टोंकउदयपुर

भूलेख राजस्थान नक्शा अपने नाम से कैसे खोजें?

  • सबसे पहले आपको http://apnakhata.raj.nic.in लिंक पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने दो विकल्प आते है या तो आप अपना खाता खसरा नंबर देना होगा, अगर खसरा नंबर नहीं है तो आपको दूसरे विकल्प का चुनाव करना है।
  • दूसरा विकल्प नाम के जरिये आप भू नक्शा देख सकते है।
  • अब आपको इसमें अपना नाम डालना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने भू नक्शा दिखाई देगा आप चाहे तो इसका प्रिंट निकल सकते है।

आप अपने मोबाइल से भी राजस्थान भू नक्शा मैप डाउनलोड कर सकते हो, इसके लिए आपको वही स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो हमने साँझा किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *